आयोजित एक दुर्गा पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगाई गई (News18)
बिहार: बिहार में जिस तरह लगातार राजनीतिक माहौल करवट ले रही है. राजनीतिक माहौल में भले ही नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच दूरियां बढ़ गई है लेकिन नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अब भी एक बड़ा वर्ग नरेंद्र मोदी का प्रशंसक है. उसी का प्रमाण है कि यहां आयोजित एक दुर्गा पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगाई गई है.
नालंदा जिले के पुल पर चौराहे के पास आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का आकार दिया गया है. पंडाल को बनाने में करीब सात सौ बांस का इस्तेमाल किया गया है. बंगाल के कारीगर प्रलय मुखर्जी ने अपने दस साथियों के साथ पंडाल को अक्षरधाम मंदिर का स्वरुप दिया. इसके साथ ही यहां प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगा कर लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना दिया गया है.
बिहार: नाबालिग से रेप का प्रयास करने वाला दारोगा गिरफ्तार, हाजत में कटी रात
पीएम की मूर्ति बना आकर्षण का केन्द्र
पंडाल को हू-ब-हू दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का आकार दिया गया है. बंगला आर्ट में शेर पर सवार मां बड़ी दुर्गा महारानी के दर्शन-पूजन कर भक्त गदगद हो रहे हैं. इसके साथ ही यहां पंडाल में प्रधानमंत्री की मूर्ति भी लोगों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है.
सीएम के गृह जिले में नरेन्द्र मोदी का जलवा
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नरेंद्र मोदी को आज भी लोकप्रिय बनाने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर छोड़ना नही चाह रही है. पूजा पंडाल में नरेंद्र मोदी की प्रतिमा लगाए जाने के बाद इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Nalanda news, Narendra modi