होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 12th Result 2023 : नेता का बेटा बना बिहार बोर्ड का टॉपर, बनना चाहता है IAS ऑफिसर

Bihar Board 12th Result 2023 : नेता का बेटा बना बिहार बोर्ड का टॉपर, बनना चाहता है IAS ऑफिसर

X
सौरभ

सौरभ को मिठाई खिलाते परिवार के सदस्य.

सौरभ कुमार ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 469 अंक( 93.8%) लाकर सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह बापू हाई स्कूल चंड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-मो.महमूद आलम

नालंदा. नालंदा के चंडी प्रखंड के भगवानपुर गांव निवासी वार्ड पार्षद शत्रुघ्न कुमार के पुत्र सौरभ कुमार ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 469 अंक (93.8% ) लाकर सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया है. जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ और उसे तीसरा स्थान मिला. इसे जानने के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा गया. वह बापू हाई स्कूल चंडी का छात्र है. मैट्रिक में भी उसने 473 अंक लाए थे.

सेल्फ स्टडी और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से मिली सफलता

सौरभ ने बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण उसे यह सफलता मिली है. कॉलेज और ट्यूशन से जब भी वक्त मिलता था तो वह पढ़ाई पर ही ध्यान देते थे.आगे वह पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है. सौरभ के पिता चंडी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद सदस्य भी हैं. उनका छोटा सा होटल भी है.

अपने बेटे की सफलता पर उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है. काफी लगन से पढ़ाई पर ध्यान देता है. बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका वह हमेशा ख्याल रखते हैं. सौरभ के दो भाई, जबकि एक बहन है. उसकी माता गृहणी है.

डीईओ ने दी बधाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने नालंदा का नाम रोशन करने वाले अलग-अलग विषयों में साइंस 2nd टॉपर हिमांशु कुमार और सौरभ कुमार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि ऐसे मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न हो और वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें, इसके लिए उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें