बिहार के नालंदा में हुई हिंसा के दौरान फूंक दी गई दुकान
नालंदा. बड़ी खबर नालन्दा जिले के बिहारशरीफ से है जहां दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई है. घटना बिहारशरीफ के गगन दीवान की है जहां रामनवमी जुलूस को लेकर बजरंग दल के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया था. जुलुस में हजारों की संख्या में लोग थे, इसी दौरान अचनाक से हिंसा भड़क गई.
आरोप है कि एक समुदाय के द्वारा जुलूस पर जमकर पथराव कर दिया गया. इसी बात को लेकर दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और देखते-देखते पथराव व आगजनी शुरू हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष की तरफ से गोलीबारी भी शुरु कर दी गई. अचानक से भड़की हिंसा में कई घरों को भी निशाना बनाया गया और वहां जमकर तोड़फोड़ किये जाने की भी खबर है. बिहारशरीफ शहर में शुरु हुई हिंसा के अन्य हिस्सों में भी फैलने की खबर है.
ताजा जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में जूता-चपल दुकान को भी आग के हवाले किये जाने की खबर है. फिलहाल स्थिति काफी खराब है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है, साथ ही वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Nalanda news
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक