रिपोर्ट मो. महमूद आलम
नालंदा.नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में विराट दंगल प्रतियोगिता का 35 साल बाद आयोजन किया गया. जिसमें पड़ोसी देश नेपाल, यूपी, हरियाणा, कोलकाता, समेत अन्य राज्यों के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल प्रतियोगिता के आयोजक अमरकांत भारती ने बताया कि विलुप्त होते पुरानी परंपराओं को पुनर्जीवित करने का एक छोटा सा प्रयास है. क्योंकि बाबा मणिराम इसी स्थल पर लोगों को पहलवानी का गुर सिखाते थे, और यहां उनसे दूर दूर से लोग यह आकर बाबा से कुश्ती सीखते थे.
लखीसराय के पहलवान चंद्रभान सिंह ने बाजी मारी
इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार के लखीसराय ज़िला निवासी पहलवान चंद्रभान सिंह ने बाजी मारी है. जबकि यूपी के आशीष और नालंदा के गोपाल दूसरे स्थान पर रहें वहीं, तीसरे स्थान पर नेपाल के बादल थापा ने हासिल किया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को ₹15 हजार, उपविजेता को ₹10 हजार तो वहीं तीसरे स्थान पर हासिल करने वाले को ₹5 हजार रुपए अखाड़ा न्याय समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. जिन्हें खेल के आयोजक ने सम्मानित किया.
35 साल बाद हुए इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन को देखने के लिए बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और सैकड़ों की संख्या में जिले व आस-पड़ोस के लोग देखने पहुंचे. तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. प्रतिभागियों का हौसला अफजाई भी किया. यही नहीं इसके लिए अखाड़ा समिति की ओर से पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था किया गया था, ताकि प्रतिभागियों को कोई परेशानी ना हो साथ ही उन्हें पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी.
जानिए कौन थे बाबा मणिराम
आपको बता दें किबाबा मणिराम एक आध्यात्मिक संत थे. वे ऐसे संत थे जिनमें ईश्वरीय गुण मौजूद थे. सन् 1248 ई. जब वे बिहार शरीफ के पिसत्ता घाट पहुंचे तो लोग उनके आध्यात्मिक गुण से बिल्कुल अनभिज्ञ थे. लेकिन धीरे-धीरे उनकी दिव्य शक्ति का अहसास लोगों को होने लगा. हर दुख में वे अपने भक्तों के साथ खड़े होते थे. बड़े से बड़े रोग उनके स्पर्श मात्र से ठीक हो जाया करते थे. बाबा मणिराम ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए कुश्ती का सहारा लेने को प्रेरित किया. उनका अखाड़ा आज भी विद्यमान है. जहां कुश्ती सीखने दूर दराज से पहलवान आते थे और सीखते थे. कहा जाता है कि सन् 1300 ई. में संत शिरोमणि बाबा मणिराम ने जीवित समाधि ले ली थी. बाद में कई अनुयायियों ने भी समाधि ग्रहण किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Nalanda news
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका
साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज