होम /न्यूज /बिहार /ससुराल आये जीजा ने किया कुछ ऐसा कि तंग हो गई साली, पहले सुसाईड नोट लिखा फिर दे दी जान

ससुराल आये जीजा ने किया कुछ ऐसा कि तंग हो गई साली, पहले सुसाईड नोट लिखा फिर दे दी जान

बिहार के नालंदा में एक युवती ने जीजा की हरकतों से तंग आकर खुदकुशी कर ली

बिहार के नालंदा में एक युवती ने जीजा की हरकतों से तंग आकर खुदकुशी कर ली

Bihar Crime News: आत्महत्या करने से पहले पीड़िता ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने वजह अपने जीजा को बताया है. घटना क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की ये घटना नालंदा जिले की है
घटना के बाद से आरोपी जीजा फरार है
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है

नालन्दा. जीजा-साली का रिश्ता आम तौर पर मजाकिया होता है लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जीजा के कारण ही साली ने अपनी जान दे दी और आत्महत्या कर ली. बिहार के नालन्दा जिले में हुई इस घटना को पीड़िता ने जीजा से तंग आकर दिया और जाते-जाते जीजा की करतूत को खोलते हुए सुसाईड नोट भी छोड़ गई.

घटना नालन्दा जिले के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के बेरथू गांव की है. युवती ने बहनोई के गलत हरकतों से तंग आकर फांसी लगाया और जीवन समाप्त कर ली. घटना के बारे में बताया जाता है कि करायपरशुराय थाना क्षेत्र के बेरथू गांव निवासी बृजेश कुमार की बड़ी पुत्री ने कुछ साल पूर्व अपने ही गांव के राजबलम प्रसाद के पुत्र नीलमणि कुमार से लव मैरिज विवाह किया था. इस दौरान जीजा नीलमणि कुमार का अपने ससुराल आना जाना लगा हुआ था. इसी बीच साली से भी प्रेम कर बैठा था.

अवैध संबंध का भी मामला आया सामने

बताया जाता है कि इस दौरान बहनोई नीलमणि कुमार अपने ससुराल आने जाने लगा था और इसी दरम्यान वह अपनी साली अंशु कुमारी के भी संपर्क में आया और उसे प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बना लिया. जाजी ने साली के साथ संबंध बनाने का वीडियो बना लिया और साली को गलत कार्य करने के लिए हमेशा ब्लैकमेल करने लगा. बहनोई के द्वारा इस तरह लगातार गलत हरकतों से मानसिक रूप से परेशान होकर गुरुवार को अंशु कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही करायपरशुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृत युवती के पास से सुसाइड नोट बरामद हुई है जिसमें अपनी मौत का जिम्मेवार बहनोई को बताते हुए उसने लिखा है कि मेरी मौत की कारण मेरे जीजा हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Nalanda news, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें