नालंदा: भूमाफिया के कारण सरकारी अधिकारियों की नाक में दम
भूमाफिया कर रहा सरकारी जमीनों पर कब्जा. प्रशासनिक अधिकारी लाचार.
- News18 Bihar
- Last Updated: September 5, 2018, 8:10 AM IST
जिले में सरकारी जमीनें हथियाने की भूमाफिया की कोशिशें लगातार चल रही हैं. ताजा माामला नालंदा जिले के नगर निगम का है.
सरकारी जमीन हथियाकर उसपर निजी संस्थान, फैक्टरी बनाना भूमाफिया का पुराना शगल रहा है. बिहार में ये कोई नई बात नहीं. यहां बिहारशरीफ नगर निगम के तहत आने वाली अरबों-खरबों की कीमत वाली जमीनों पर माफिया का बेजा कब्जा लगातार जारी है. यहां यह बता दें कि भूमाफिया बिहारशरीफ नगर निगम के अंतर्गत आने वाली जमीनों पर नकली कागज बना कर पहले तो कब्जा जमा लेते हैं और फिर उस जमीन को बेचकर फरार हो जाते हैं.
इस बारे में प्रशासनिक अधिकारी भी लाचार रहते हैं क्योंकि बेजा कब्जे से जुड़े लोग नकली कागज बना कोर्ट में पेश करते हुए अधिकारियों को ही केस में उलझाकर परेशान कर देते हैं. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल से इस बाबत बात करने पर उन्होंने भी फर्जी केसों के बारे में बताते हुए कहा कि हम उन्हीं में उलझकर रह जाते हैं और कार्रवाई पीछे रह जाती है.
ये भी पढ़ें-जब उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच दीवार बन गए ललन सिंह
हॉलीवुड फिल्मों के भोजपुरी नाम, जब टाइटैनिक बन गई 'नौका देला धोखा'!
सरकारी जमीन हथियाकर उसपर निजी संस्थान, फैक्टरी बनाना भूमाफिया का पुराना शगल रहा है. बिहार में ये कोई नई बात नहीं. यहां बिहारशरीफ नगर निगम के तहत आने वाली अरबों-खरबों की कीमत वाली जमीनों पर माफिया का बेजा कब्जा लगातार जारी है. यहां यह बता दें कि भूमाफिया बिहारशरीफ नगर निगम के अंतर्गत आने वाली जमीनों पर नकली कागज बना कर पहले तो कब्जा जमा लेते हैं और फिर उस जमीन को बेचकर फरार हो जाते हैं.
इस बारे में प्रशासनिक अधिकारी भी लाचार रहते हैं क्योंकि बेजा कब्जे से जुड़े लोग नकली कागज बना कोर्ट में पेश करते हुए अधिकारियों को ही केस में उलझाकर परेशान कर देते हैं. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल से इस बाबत बात करने पर उन्होंने भी फर्जी केसों के बारे में बताते हुए कहा कि हम उन्हीं में उलझकर रह जाते हैं और कार्रवाई पीछे रह जाती है.
हॉलीवुड फिल्मों के भोजपुरी नाम, जब टाइटैनिक बन गई 'नौका देला धोखा'!