होम /न्यूज /बिहार /High school Exam 2023: हाईस्कूल के परीक्षार्थी इनसे लें परामर्श, घर बैठे विशेषज्ञ देंंगे परीक्षा के टिप्स

High school Exam 2023: हाईस्कूल के परीक्षार्थी इनसे लें परामर्श, घर बैठे विशेषज्ञ देंंगे परीक्षा के टिप्स

हाईस्कूल के परीक्षार्थी इनसे लें परामर्श

हाईस्कूल के परीक्षार्थी इनसे लें परामर्श

हेलो टीचर" कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी तक दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे. प्रथम पाली में ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट मो. महमूद आलम
नालंदा. मैट्रिक के परीक्षार्थी के लिए काम की खबर है. परीक्षा से पहले आपको इनकी सलाह काम आ सकती है. बता दें कि जिले में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2023 का आयोजन 14 फरवरी से हो रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श देने के लिए सूचना भवन में ‘हेलो टीचर’ कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी से 31 जनवरी तक दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे. प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक अलग-अलग विषयों के शिक्षक टेली परामर्श हेतु दूरभाष संख्या 06112-235263 पर उपलब्ध रहेंगे.
इस तिथि को ये विशेषज्ञ रहेंगे शामिल

30 जनवरी को प्रथम पाली में विज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में उमेश प्रसाद एवं संतोष कुमार तथा द्वितीय पाली में गणित के विशेषज्ञ के रूप में रेखा कुमारी एवं शंकर प्रसाद उपलब्ध रहेंगे. 31 जनवरी को प्रथम पाली में हिंदी के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में कमलेश कुमार एवं संध्या शाही तथा द्वितीय पाली में संस्कृत के विशेषज्ञ के रूप में ओम देव एवं ओंकार देव आर्य उपलब्ध रहेंगे. निर्धारित अवधि में कोई भी छात्र इस दूरभाष संख्या पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Nalanda news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें