बिहार के नालंदा जिले में जुलूस के दौरान फैली हिंसा के बाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
नालंदा. बिहार के सासाराम और नालंदा में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा (Bihar Violence) के बाद दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद (Internet Banned) कर दी गयी है. वहीं हिंसा की वारदातों के बाद सासाराम और नालंदा में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. नालंदा के बिहारशरीफ (Biharsharif Violence) में बीते 24 घंटे में हुई हिंसा की वारदातों से पूरा जिला दहशत में है. रामनवमी पूजा के बाद शुक्रवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया था. बताया जा रहा है कि इस जुलूस में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जुलूस शांतिपूर्वक शहर के बीच सड़क से गुजर रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की और उसके बाद तो बवाल मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल का जुलूस जैसे ही बिहारशरीफ के गगनदीवान पहुंचा तो एक समुदाय के लोग अचानक भड़क गए और जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अचानक जुलूस भगदड़ में तब्दील हो गया और देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. लोग दुकानों में आग लगाने लगे, हर तरफ हो-हल्ला शुरू हो गया. इस दौरान एक समुदाय के लोगों द्वारा जमकर फायरिंग की गयी, जिसमे करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
इधर हिंसा की आग शहर के अन्य इलाकों में फैल गई और देखते ही देखते रामचंद्रपुर स्थित मदरसा अजीजिया स्कूल को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कई दुकानों को भी आग के हवाले किया गया है. इतना ही नहीं करीब एक दर्जन बाइक भी जला दिये गए. बताया जाता है कि जुलूस आधे से अधिक का रास्ता शांतिपूर्ण तरीके से पार कर चुका था. इसी बीच गगन्दीवान के पास अचानक जुलूस पर पथराव होते ही भगदड़ मच गयी और देखते ही देखते पूरा माहौल हिंसक हो गया. इस दौरान उपद्रवी जो मिला उसे आग के हवाले करते चले गए.
Bihar: नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदायों के बीच जमकर पथराव और आगजनी
दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी
घटना के बाद पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, आईजी राकेश राठी घटनास्थल का जायजा लेने देर रात बिहारशरीफ पहुंचे. वहीं डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा ने अपने दल बल के साथ बेकाबू हिंसा को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन, उपद्रवी मनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर पत्थर चलाते रहें. हालांकि हिंसा बेकाबू होते देख पूरे जिले से पुलिस वालों को मंगाया गया और चारों ओर से घेराबंदी की गई. तब जाकर बेकाबू हो रही हिंसा थोड़ी कम हुई.
2 दिनों तक इंटरनेट पर लगा प्रतिबंद
इधर हिंसा के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं इंटरनेट सेवा को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ताकि किसी तरह का हिंसा को रोकी जा सके. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जो भी उपद्रव में शामिल था, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से उनकी जांच की जा रही है, जो भी लोग दोषी हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि हिंसा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Bihar Violence, Nalanda news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान