होम /न्यूज /बिहार /Nalanda News : इंटर के कॉमर्स जिला टॉपर को किया सम्मानित, छात्र ने बताया सफलता का राज 

Nalanda News : इंटर के कॉमर्स जिला टॉपर को किया सम्मानित, छात्र ने बताया सफलता का राज 

X
Education

Education News Nalanda 

जिले में वाणिज्य विभाग का प्रथम टॉपर अजय कुमार 462 नंबर लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट मो. महमूद आलम

नालंदा. ज्ञान की धरती नालंदा आज भी शिक्षा के क्षेत्रों में नई इबारत लिख रही है. अपनी सफलता का परचम कॉलेज, यूनिवर्सिटी से लेकर सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रहा है. इसी कड़ी में इंटर का सूबे के सेकंड टॉपर नालंदा के हरनौत का रहा है. वहीं, गौरव की बात है कि जिला का वाणिज्य विभाग का तीन टॉपर किसान कॉलेज सोहसराय से हैं. जिला के लिए यह बात बहुत गौरव की बात है.

इन छात्रों का रहा यह प्रदर्शन

नालंदा जिला पैमाने पर किसान कॉलेज सोहसराय ने वाणिज्य विभाग में जिला टॉपर का परचम लहराया है.पूरे जिले में वाणिज्य विभाग का प्रथम टॉपर अजय कुमार 462 नंबर लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्थान पर जिला टॉपर अंशु कुमारी 456 और तृतीय स्थान पर श्रुति सिन्हा 455 नंबर लाकर जिला का टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है.

इस मौके पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा प्राचार्य के कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर प्रथम और द्वितीय स्थान जिला में प्राप्त करने वाले टॉपर को फूल माला पहनाकर और बुक देखकर सम्मानित किया गया, जबकि तीसरा जिला टॉपर जिले से बाहर होने के कारण उन्हें कॉलेज प्रशासन के द्वारा सम्मानित नहीं किया जा सका है.

उज्जवल और सुखमय जीवन की कामना करते हैं

शिक्षा वाणिज्य विभाग के डॉ. रामजी प्रसाद के नेतृत्व में दिया गया.जिस पर उन्होंने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि किसान कॉलेज शिक्षा के मामले में सफलता का परचम लहराते हुए जिला वाणिज्य विभाग का तीनो टॉपर इसी कॉलेज से आया है.

उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा किसान कॉलेज प्रशासन भविष्य उज्जवल और सुखमय जीवन की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसान कॉलेज के छात्र छात्राएं नहीं बल्कि किसान कॉलेज पूरी तरह अपनी सफलता का परचम लहराता हुआ आगे बढ़ रहे हैं.

गुरु और अभिभावकों का काफी सहयोग रहा

वहीं, छात्र छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावकों को दिया. इस दौरान छात्रों ने बताया कि उनके गुरु और अभिभावकों का काफ़ी सहयोग रहा. जिससे यह सफ़लता हासिल किया. और आगे चलकर सीए करना चाहते हैं. दोनों मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, अंशु के पिता व्यवसाय और अजय के पिता किसान हैं.

Tags: Bihar News, Nalanda news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें