होम /न्यूज /बिहार /Job Alert: नालंदा में 30 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप, 10 कंपनियां 800 अभ्यर्थियों का करेंगी चयन

Job Alert: नालंदा में 30 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप, 10 कंपनियां 800 अभ्यर्थियों का करेंगी चयन

Job Camp Held in Bihar Sharif News 

Job Camp Held in Bihar Sharif News 

Nalanda News: जॉब कैंप में 8वीं पास से लेकर स्नातक, पीजी, आईटीआई, बीटेक, और एमबीए के बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं. इ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मो. महमूद आलम

नालंदा. नालंदा के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. जहां जिले के बिहार शरीफ मुख्यालय में 30 जनवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय-सह-मोडल कैरियर सेंटर, नालंदा द्वारा 30 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन प्रखंड परिसर बिहार शरीफ में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इन कंपनियों में मिलेगा जॉब करने का ऑफर
इस जॉब कैंप में कई बड़ी और छोटी कंपनी नियुक्ति करेगी. जिसमें एमजेएफ स्किल, डोमिनोज पिज़्ज़ा, पीएम एंटरप्राइजेज, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस, walkaroo इंटरनेशनल, संतामनी पेपर मिल, फिनो पेमेंट बैंक इत्यादि कंपनियां शामिल है. इसके लिए बेरोजगार अभियार्थियों को ncs govt की साइट जाकर निबंधन कराना ज़रूरी होगा. सभी को पासपोर्ट साइज़ तस्वीर, बायोडाटा, सभी प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी, लाना ज़रूरी है. इसके लिए सूबे के हर जिले से बेरोजगार अभियार्थी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

नौकरी के लिए यह है पात्रता
जॉब कैंप में 8वीं पास से लेकर स्नातक, पीजी, आईटीआई, बीटेक, और एमबीए के बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं. इस जॉब कैंप में 8 से 10 कंपनियों के भाग लेने की सूचना है. इस जॉब कैंप में केवल एनसीएस पोर्टल (जिला नियोजनालय, नालंदा) पर निबंधित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, अतः नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेवार होंगे. नियोजनालय इस जॉब कैंप के लिए सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा. यह रोजगार कार्यशाला बिल्कुल नि:शुल्क है.

कुल 800 पदों पर होगी नियुक्ती
एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में लगभग 8 से 10 स्थानीय एवं बाहरी निजी कंपनियां भाग लेंगी. जिनमें कुल 800 रिक्तियां हैं. एक दिवसीय जॉब कैंप के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में तैयारियां चल रही है.

Tags: Bihar News, Contractual jobs, Job and growth, Nalanda news, Nalanda news today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें