होम /न्यूज /बिहार /Viral Video : उग्र छात्रों ने वकील की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जानिए वजह

Viral Video : उग्र छात्रों ने वकील की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जानिए वजह

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों ने हंगामे के दौरान एक वकील को ही पीट दिया. बताया जाता है कि जहां छात्र ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-मो.महमूद आलम
नालंदा. वकील तो बड़े बड़ों से पंगा लेते हैं और उनको धूल भी चाटते हैं. पर नालंदा में एक वकील को छात्रों को समझाना महंगा पड़ गया. दरअसल नालंदा में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच एक वकील फंस गए और उनकी जमकर पिटाई हो गई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इंटर की परीक्षा देने से वंचित छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक अधिवक्ता वहां से गुजर रहे थे. अधिवक्ता को भी छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
उग्र छात्रों की वकील से तू-तू मैं मैं हो गई

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों ने हंगामे के दौरान एक वकील को ही पीट दिया. बताया जाता है कि जहां छात्र हंगामा कर रहे थे. वहां से वकील साहब गुजर रहे थे. इस दौरान उग्र छात्रों की वकील से तू-तू मैं मैं हो गई और उनलोगों ने वकील के साथ मारपीट कर दी. वकील बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय जा रहे थे. परीक्षा छूट जाने के डर से हलकान परीक्षार्थी और अभिभावक पैदल ही किसी तरह से दौड़ लगा रहे थे. ट्रैफिक के बढ़ते लोड को देखते हुए अस्पताल चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया गया था.
वकील ने कहा जान से मारने की कोशिश

घटना के बाद जख्मी वकील राजेश कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा के पहले दिन जब छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने नहीं दिया. तो छात्रों ने गुस्से में आकर उनको ही जमकर पीट दिया और भाग गए. इसमें बच्चे के परिजन भी शामिल थे. उन लोगों ने हमें जान से मारने की कोशिश की थी. इसके बाद सूचना पाकर परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, फिर हंगामा शांत हुआ.

Tags: Bihar News, Nalanda news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें