रिपोर्ट मो. महमूद आलम
नालंदा. नालंदा में भगवान गणेश की एक ऐसी प्रतिमा जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से 365 में से साल के 355 दिन थाना परिसर में रखने को मजबूर हैं. बेशकीमती सफेद पत्थर की प्रतिमा को सालों से थाना परिसर के मंदिर में सुरक्षा के हवाले से रखा जाता है.
150 सालों से चली आ रही है परंपरा, यह है वजह
पूजा समिति के लोग बताते हैं कि जब गणेश पूजा आताी है, तो थाने से 10 दिन के लिए बाजार लाकर पूजा पंडाल में बैठाया जाता है. धूम धाम से पूजा अर्चना के बाद पूजा की समाप्ति के बाद सुरक्षित थाना के हवाले कर दिया जाता है. मामला नालंदा जिला के सिलाव का है. जहां 150 साल से भगवान गणेश की हर साल पूजा की जा रही है. पूजा समिति के लोगों की मानें तो भगवान गणेश के बेशकीमती प्रतिमा है.
जानिए क्या है मुख्य वजह
पूर्व में पूजा के बाद यह प्रतिमा श्याम सरोवर स्थित ठाकुरबाड़ी में रखी जाती थी. मगर एक बार इस मूर्ति को चुराने का प्रयास किया गया. तब स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेल कर इस मूर्ति को बचाया. बावजूद चोर की नजर इस मूर्ति पर थी.
इसके कारण स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया की इस मूर्ति को सिलाव थाना में रखा जाय और सिर्फ पूजा के दौरान ही इस मूर्ति को बाजार में बैठाया जाय. तब से लेकर अब तक सिर्फ 10 दिनों के लिए ही थाना से गणेश की प्रतिमा बाजार लाया जाता है और धूम धाम से पूजा के बाद फिर थाना के हवाले कर दिया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Nalanda news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान