रिपोर्ट- मो. महमूद आलम
नालंदा. बिहार के नालंदा में प्रेमी जोड़े की जबरन शादी के बाद बवाल मच गया है. प्रेमी अपनी बहन को परीक्षा दिलाने बिहार शरीफ स्थित एक परीक्षा सेंटर पर आया हुआ था. परीक्षा के बहाने प्रेमिका से मिलने रहुई थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंच गया. जहां लड़की के परिवार वालों ने जबरन शादी करा दी. शादी की जानकारी लड़के के परिवार को मिली तो जमकर हंगामा किया. हंगामा का फायदा उठाकर प्रेमी मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे लड़की के घर वाले
प्रेमी और प्रेमिका के मिलने की भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई. उसके बाद लड़की के घरवालों ने दोनों को देख लिया और उनकी शादी करा दी. प्रेमी ने कहा कि वह अपनी बहन की परीक्षा दिलाने बिहार शरीफ आया हुआ था. तभी उसे जबरदस्ती लड़की के परिवार वालों ने बाइक पर बैठा लिया और जबरन कोर्ट ले जाकर शादी करा दी और लड़की की मांग में सिंदूर डलवा दिया.
फेसबुक से उन लोगों की हुई थी दोस्ती
लड़की का कहना है कि 6 महीने पूर्व फेसबुक से उन लोगों की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद घंटों दोनों में बातचीत होने लगी. शुक्रवार को उसका प्रेमी मिलने के लिए फोन कर बुलाया था. वह काम के सिलसिले में बाहर जाने वाला था तो उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया. जिसके बाद लड़के ने शादी करने के लिए हामी भर दी. तब दोनों मिलकर परिवार के साथ कोर्ट पहुंच गए और शादी रचा ली. लड़के और लड़की पक्ष के बीच हो रही बहस के दौरान लड़का मौका देख फरार हो गया.
नहीं मिली कोई लिखित शिकायत- एसओ
वहीं, घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. अभी किसी और से कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हंगामा होते देख राहगीर व परीक्षार्थी के अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar police, Love affair, Love Story, Nalanda latest news, Nalanda news, Social media