नालंदा 'ओपन यूनिवर्सिटी' का निर्माण कार्य लगभग पूरा हुआ
नालंदा: ज्ञान की भूमि नालंदा में नालन्दा विश्वविद्यालय के बाद एक और विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. जी हां यहां नालन्दा में ही नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी बनकर लगभग तैयार हो गई है और उसका उद्घाटन कराकर छात्र व विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना काल के कारण इस बिल्डिंग को बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लेकिन समय पर यह ‘खुला विश्वविद्यालय’ बनकर तैयार हो गया है और महज 5% कार्य शेष रह गया है जिसे 10 दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
दरअसल बता दें कि नालंदा जिले के नालन्दा खंडहर स्थित करीब 10 एकड़ भूमि पर नालन्दा खुला विश्विद्यालय का निर्माण कार्य के लिए 18 मार्च 2020 को सीएम द्वारा आधारशिला रखी गई थी. जिसके बाद यह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी कोरोना काल के भेंट चढ़ गई. हालांकि प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक का प्रयास निरन्तर जारी रहा. जिसके बाद यह निर्माण कार्य को लगभग समय पर पूर्ण करा लिया गया है.
विश्विद्यालय निर्माण में 117 करोड़ की लागत
अपको हम बता दें कि को इस नालन्दा खुला विश्विद्यालय के निर्माण कार्य में कुल 117 करोड़ की लागत लगी है. जहां इस यूनिवर्सिटी का निर्माण 10 एकड़ भूमि में कराया गया है. जिसमे कुल 13 भवन का निर्माण किया गया है. जिसमे बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रोफेसर क्वार्टर, स्टाफ क्वार्टर, स्टूडियो , बीसी बंगला, सर्वेट क्वार्टर, गेस्ट हाउस एवं अकादमी का निर्माण कराया गया है. इतना ही नहीं इस विश्वविद्यालय के निर्माण हो जाने से नालंदा ‘ओपन यूनिवर्सिटी’ में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को के साथ-साथ विश्वविद्यालय कर्मियों अधिकारियों को काफी राहत मिलेगी.
40 एकड़ जमीन में विश्विद्यालय का होना था निर्माण
आपको बता दें कि इस ‘खुला विश्वविद्यालय’ के निर्माण कार्य करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च पर करीब 40 एकड़ जमीन में कराया जाना था. जिसमें कुल 25 भवन बनाए जाने थे. लेकिन भूमि के अभाव के कारण महज 10 एकड़ जमीन पर ही 117 करोड़ की लागत से यह भवन बनाया जा सका. जिसमें आकादमी से लेकर हॉस्टल तक का निर्माण कराया गया है. फिलहाल भव्य नालंदा खुला विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के बाद एक बार पुनः नालंदा विश्व भर में ज्ञान की भूमि के पहले पायदान पर अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Nalanda news, Nalanda University