नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी में कथित रूप से जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शनिवार तक जहां जहरीली शराब से 8 लोगों के मौत की खबर आयी थी, वहीं आज रविवार को अब तक 11 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गयी है. बता दें, सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में शनिवार से हो रही मौत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. आज भी कुल तीन लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि प्रहलाद कुमार पुलिस के डर से शराब पीकर घर में छिपे हुए थे, जिसकी मौत घर पर ही हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी प्रह्लाद के घर पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. जबकि दो अन्य लोगों की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल के पास से शराब के साथ कुल 5 लोगों गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इधर इस मामले में न्यूज 18 की खबर का बड़ा असर देखने को भी मिला है. सोहसराय के छोटी पहाड़ी में 11 लोगों की संदेहास्पद मौत मामले में जोनल आईजी ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक मन्ना मिस्त्री की बेटी प्रीति देवी ने बताया कि मेरे पिताजी शराब पीते थे और शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है. इसी तरह भागो मिस्त्री के परिजन ललिता देवी व रेणु देवी ने भी बताया कि भागो मिस्त्री ने शराब का सेवन किया था. इसके बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई. बता दें कि आज जिन लोगों की मौत हुई, उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहें पता चलेंगी. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सब की नजर टिकी हुई है.
मौके पर अधिकारियों की टीम
मौके पर पहुंचे डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मेडिकल टीम गठित कर सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी, हिलसा डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद और राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार भी मामले की जांच कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Nalanda news, Poisonous liquor case