Own made drones news Nalanda
रिपोर्ट-मो.महमूद आलम
नालंदा. नालंदा के अस्थावां प्रखंड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को छात्रों ने खुद के बनाए प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. अरवल पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ड्रोन कैमरा बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा सबको मनवाया.
प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्णा ने बताया कि अरवल पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्र लोकेश दिवाकर, आशुतोष कांत, मुकुल कुमार, ऋतु राज व नेहा कुमारी ने मिनी ड्रोन प्रोजेक्ट तैयार किया है.
एक माह का लगा वक्त, मिली प्रशंसा
छात्रों द्वारा बनाए गए ड्रोन को स्कूल प्रशासन व छात्रों के बीच उड़ा अन्य छात्रों को नई तकनिक विकसित करने के लिए प्रेरित किया. ड्रोन को उड़ता देख व कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की काफी प्रशंसा की.छात्रों ने बताया कि ड्रोन कैमरा बनाने में एक माह का वक्त लगा है. ड्रोन बनाने में मुख्य रूप से फ्रेम, प्रोपेलर, मोटर व इलेक्ट्रीक स्पीड कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है.
प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के छात्रों द्वारा हमेशा तकनीक के माध्यम नए नए उपकरण विकसित किए जाते रहे हैं. छात्रों की कुशलता व लगनशीलता के बजह से सैकड़ों छात्रों को डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद ही रोजगार मिल चुके है. कई कंपनियां कैंपस के लिए कॉलेज आती है.
वर्तमान शिक्षा प्रोजेक्ट आधारित है
उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्दति प्रोजेक्ट पर आधारित है. पहले छात्रों को ब्लैक बोर्ड के माध्यम से पढ़ाया जाता था. बच्चों को रटने की आदत बन गई थी. प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा पद्वति में छात्रों के द्वारा अर्जीत ज्ञान के उपयोग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इस मौके पर प्रो विकास कुमार, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. राजा आजाद मिश्रा, प्रो. परितोष कुमार, राजीव रंजन, प्रो. पारस नाथ कुशवाहा सहित कॉलेज के छात्र छात्रा व शिक्षक मौजूद थे.
.
Tags: Bihar News, Nalanda news
स्किन के लिए भी चमत्कारी है छुहारा, 2 तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर मिनटों में आएगा निखार
5 पक्षियों का दिखना माना जाता है शुभ, समझ लें मां लक्ष्मी होने वाली हैं खुश, धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग
बगलें झांकने पर मजबूर हुई Bullet, 25 हजार में ले जाएं Harley Davidson X440, जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी!