होम /न्यूज /बिहार /'मैंने सौरभ के साथ शादी कर ली है, घूमकर राजगीर वापस आ जाएंगे' चांदनी अब लगा रही सुरक्षा की गुहार

'मैंने सौरभ के साथ शादी कर ली है, घूमकर राजगीर वापस आ जाएंगे' चांदनी अब लगा रही सुरक्षा की गुहार

राजगीर में घर से भागकर शादी रचाने वाला एक प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

राजगीर में घर से भागकर शादी रचाने वाला एक प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

Rajgir Couple Viral Video: राजगीर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घर से भागकर शादी रचाने ...अधिक पढ़ें

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजगीर (Rajgir) में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घर से भागकर शादी रचाने वाला एक एक प्रेमी युगल अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. अब इस वीडियो को राजगीर समेत अन्य इलाकों में खूब वायरल ( Couple Viral Video) किया जा रहा है. वीडियो में दोनों प्रेमी युगल आपसी रजामंदी से शादी करने की बात कह रहे हैं.

दरअसल यह पूरा मामला राजगीर थाना क्षेत्र का है, जहां राजगीर के प्रेमी युगल सौरभ कुमार व चांदनी कुमारी दोनों ने घर से भागकर शादी की और घूमने के लिए कहीं दूर चले गए. इसके बाद चांदनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने भाई पर ही आरोप लगाया कि मेरे भाई मेरी हत्या कराना चाह रहे हैं. साथ ही मेरे ससुराल वालों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
" isDesktop="true" id="5322495" >
कोर्ट में शादी रचा लेने की कही बात

प्रेमी युगल सौरव एव चांदनी अपने अपने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम न दें. हम लोग बाहर से घूम कर पुनः राजगीर लौट आएंगे. हम दोनों ने अपनी इच्छा से कोर्ट मैरेज कर लिया है. बता दें कि राजगीर थाना क्षेत्र के चांदनी कुमारी श्रृंगार की दुकान चलाती थी. इसी दौरान पड़ोस के ही सौरभ नाम के युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. फिर दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और अब प्रेमी युगल वीडियो वायरल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का मामला 

इधर राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि 31 जनवरी को चांदनी के परिजनों ने राजगीर थाना में मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री को अपहरण कर लिया गया है. परिजनों के अनुसार उनकी बेटी श्रृंगार का दुकान दुकान चलाती थी. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोनों को बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Tags: Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें