नालंदा. जदयू से बड़ी खबर सामने आ रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों पर साजिश का आरोप लगाते हुए नया संगठन खड़ा करने का संकेत दिया है.
आरसीपी सिंह ने इस्तीफा देने के बाद न्यूज18 से कहा कि मैंने सारी बातों पर सोच-विचार कर फैसला किया है. फिलहाल मैं मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं, इसके तुरंत बाद में पार्टी को पत्र भी भेज दूंगा. मैंने पिछले कई महीनों से देखा है कि पार्टी में अब कुछ नहीं बच गया है. पार्टी में एक कार्यक्रम तक नहीं हो रहा. पिछला कार्यक्रम मैंने पिछले वर्ष 4 जुलाई को किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं का क्या हाल बना कर रखा गया. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिना कुछ सोचे-समझे पार्टी ने मुझे पत्र भेज दिया, मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा भी जा सकता था. मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया.
आरसीपी सिंह ने कहा कि 2019 के चुनाव में हमने एनडीए गठबंधन को शानदार सफलता दिलाई. 40 में 39 सीटों पर विजय प्राप्त की. मगर 2020 में क्या हुआ? 2020 में पार्टी की क्या गत हो गई? पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. हमारे कार्यकाल में हमने जिला अध्यक्ष बनाया, प्रखंड अध्यक्ष बनाया और यहां तक कि बूथ स्तर तक पार्टी को ले गए मगर अभी के जो लोग संगठन में हैं, वे पटना में रहते हैं और महज गणेश परिक्रमा करते हैं.
आरसीपी सिंह ने कहा, ‘मेरे खिलाफ ये सभी आरोप कुछ लोगों द्वारा एक साजिश के तहत लगाए गए हैं, जो मेरी बढ़ती लोकप्रियता से डरते थे.’ उन्होंने कहा- ‘मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. जदयू में अब क्या बचा है? जदयू डूबता जहाज है. जदयू का झोला लेकर मैं क्या करूंगा?
आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि राज्यसभा टिकट काटे जाने से पहले उन्होंने बात तक नहीं की. कोई कटसी भी नहीं निभाई यह कहने की कि आपका टिकट काटा जा रहा है.
आरसीपी सिंह ने कहा ‘बार-बार यह कहा जा रहा था कि राज्यसभा में आरसीपी सिंह के 2term हो चुके हैं. तो मैं पूछता हूं कि यह नियम तो और लोगों पर भी लागू होता है. सीएम नीतीश का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि खुद कितने टाइम से रह रहे हैं. नियम तो सभी पर बराबर लागू होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: RCP Singh
PHOTOS: मोनालिसा ने तिरंगे की प्रोफाइल पिक बनाने के बाद बोल्ड ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, हुईं ट्रोल्स का शिकार
नीतीश कुमार ने फिर पलट दी बिहार की सियासत, जानिये कैसे बढ़ता गया सियासी सफर, देखें 15 तस्वीरें
Rajasthan: 867 साल का हुआ जैसलमेर, आज तक अजेय रहा है यहां का सोनार दुर्ग, जानें स्वर्णिम इतिहास