होम /न्यूज /बिहार /Viral Video: बिहार के हैं पर बिहारी मत कहना... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नालंदा के लाल का यह वीडियो

Viral Video: बिहार के हैं पर बिहारी मत कहना... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नालंदा के लाल का यह वीडियो

वीडियो में साहिल ने कविता पाठ करते हुये जिस तरह से बिहार और बिहारी अस्मिता का बखान किया है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

वीडियो में साहिल ने कविता पाठ करते हुये जिस तरह से बिहार और बिहारी अस्मिता का बखान किया है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

Bihar Boy Viral Video: इस वीडियो में साहिल कविता पाठ की शुरुआत करते हुये कहते हैं ''देखो हम र को ड़ बोलेंगे, पर तुम इसे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहार के नालंदा के रहने वाले साहिल कुमार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
साहिल ने कविता पाठ करते हुये बिहार और बिहारी अस्मिता का बखान किया है.
साहिल के इस वीडियो की अब हर कोई तारीफ कर रहा है.

पटना/नालंदा. इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के नालंदा के रहने वाले साहिल कुमार (Sahil Kumar) का एक वीडियो खूब वायरल (Bihar Viral Video) हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में साहिल ने कविता पाठ करते हुये जिस तरह से बिहार और बिहारी अस्मिता का बखान किया है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.  इस वीडियो में साहिल कविता पाठ की शुरुआत करते हुये कहते हैं ”देखो हम र को ड़ बोलेंगे, पर तुम इसे हमरी लाचारी मत कहना, बिहार के हैं हम पर हमको बिहारी मत कहना… अब इस लाइन के साथ साहिल के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण समेत कई लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साहिल ने इस कविता पाठ का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 सितंबर 2022 को रील के फॉर्मेट में शेयर किया था, जिसे अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है. बिहार से जुड़े कई लोग अब इसे शेयर करते हुए तारीफ कर रहे हैं और खुद के बिहारी होने पर गर्व की बात कह रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sahil Kumar (@alankarist)

दरअसल इस वीडियो में साहिल ने बड़े ही सादगी भरे अंदाज में बिहारी अस्मिता का बखान करते हुये कहा है… ”आज मैं आईएएस की बात नहीं करूंगा। गणित को तो छोड़ दो, ना ये कहूंगा कि कितने ऊंचे पदों पर हमारी हिस्सेदारी है, बस कोशिश करूंगा तुमको ये समझाने की, कि होता कौन एक बिहारी है.”

अगली पंक्ति में साहिल कहते हैं… ‘‘जो सूरत बदल दे, वो दिनकर रामधारी है, जो पर्वत चीर दे वो मांझी की जिद और खुमारी है, जो सत्ता हिला दे वो जयप्रकाश क्रांतिकारी है, जो संसद चला दे वो राजेंद्र प्रसाद की समझदारी है, जो बदल दे गणित को वो आर्यभट्ट व्यभिचारी है”.

दिन भर होता रहा हंगामा, DM ने प्रिंसिपल को समझाया, देर शाम शुरू हुई तैयारी, आखिरकार रात में की गयी सरस्वती पूजा

बता दें, अब साहिल के कविता पाठ की अलग-अलग पंक्तियों को लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. साहिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिलहाल 9159 फॉलोर्स हैं, उन्होंने अब अपने अकाउंट पर 176 पोस्ट किया है, जिन पर उन्हें खूब लाइक्स भी मिले हैं.

Tags: Bihar News, Nalanda news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें