नवादा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे बिहार में सरकार के द्वारा नाइट कर्फ्यू (Bihar Night Curfew) के साथ-साथ कई बंदिशें लगा दी गई हैं. कई जगह इसका पालन भी हो रहा है, मगर बिहार के कई जिलों में इन नियमों का खुलकर उल्लंघन देखा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला नवादा में सामने आया है, जहां नाइट कर्फ्यू के दौरान बार बालाओं के ठुमके पर रात भर गांव वाले नाचते और झूमते दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक छठी कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं को बुलाकर डांस प्रोग्राम कराया गया.
इस दौरान प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस प्रकार से नाइट कर्फ्यू का खुलकर उल्लंघन हुआ. सभी नियम कानून को ताक पर रखते हुए लोगों ने इस डांस प्रोग्राम का जमकर आनंद उठाया. यह वायरल वीडियो पकरीबरमा थाना क्षेत्र के चढ़ियारी गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, मगर नाच प्रोग्राम देखने के दौरान दो गांव के लोगों की आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनो गांव के लोगों के बीच मारपीट हुई. इसमें दोनों तरफ से कुछ लोग घायल हुए हैं.
पकरीबरमा पुलिस और प्रशिक्षु डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी है. हालांकि, घायलों का पीएचसी के साथ-साथ निजी क्लीनिक में भी इलाज कराया गया, लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर किसी की तरफ से लिखित शिकायत नहीं की गई है. बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान आम लोग से लेकर बाहुबली नेता भी बार बालाओं के नाच का मजा ले रहे हैं और खुलकर उसका उलंघन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Nawada news, Night curfew, Viral video news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 11:12 IST