कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के बीच एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है. अब मुर्गियों में बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत स्थित राजहट में पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत के बाद इस बात की जानकारी सामने आई है. राजहट गांव के विभिन्न इलाकों में मुर्गी की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ तरुण कुमार ने बताया कि राजहट स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला. इसके बाद जिला प्रशासन ने माना कि अकबरपुर प्रखंड में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. खास बात यह है कि इस मामले में यह नवादा का पहला गांव है.
मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने खुद इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनिटाइजेशन का काम शुरू करने का आदेश दिया.
प्रभावी क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सामूहिक किलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी. क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा. इलाके के आसपास मुर्गी, अंडा, उसके चारे की बिक्री पर भी प्रतिबंध का आदेश जारी हो चुका है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही पॉल्ट्री स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी.
वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है. मुर्गे-मुर्गियों को मारने के मामले में फैसला एवं तरीका पशुपालन की गाइडलाइन के हिसाब से होगा. विभाग ने इसकी तैयारी अपने स्तर से पूरी कर ली है. एनडीआरफ की टीम भी प्रभावित इलाके का दौरा कर सैनिटाइजेसन का कार्य कर चुकी है. इससे बचाव के लिए पटना से एक एक्सपर्ट की टीम नवादा आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 22, 2020, 08:29 IST