नवादा. बिहार के नवादा में गुरुवार को शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर शंभू प्रसाद ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. नवादा शहर के मेन रोड स्थित उनके निजी आवास पर गुरुवार की सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकती हुई लाश मिली. उनके भाई भोला प्रसाद ने बताया कि सुबह होने के बाद जब उनका कमरा खुला नहीं मिला तो उनकी पत्नी ने लोगों को इसकी सूचना दी.
लोगों ने कमरे के वेंटिलेटर से देखा तो कमरे में पंखे से उनकी लाश लटकती हुई मिली. कमरे का दरवाजा तोड़कर परिजन उसमें दाखिल हुए और शव को पंखे से उतारा गया. इस घटना की तत्काल सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस उनके घर पहुंचकर मामले की अनुसंधान कर रही है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है.
दबी जुबान में लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. डॉक्टर शंभू प्रसाद शहर में काफी चर्चित डॉक्टर थे और पिछले कई सालों से वह मेन रोड में अपना क्लिनिक चलाते थे. वो अपने खुशमिजाज स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे. इस घटना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके मौत की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Nawada news
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत