नवादा. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नवादा (Nawada) जिले से आ रही है जहां पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. पागल हाथी ने गांव में उत्पात मचाने के दौरान 4 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना नवादा के नारदीगंज के बभनौली गांव और हिसुआ के सकरा गांव की है.
जानकारी के अनुसार गया जिला के सीमावर्ती इलाके से भटक कर आये पागल हाथी ने नवादा के हिसुआ के सकरा गांव एवं नारदीगंज के बभनौली गांव में पहुंचकर दो लोगों की जान ले ली. इस दौरान हाथी ने दोनों इलाकों में जमकर उत्पात मचाया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. अहले सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो उसी दौरान हाथी ने लोगों को अपना शिकार बनाया और दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
हिसुआ के सकरा गांव निवासी रिटायर्ड पीएचडी कर्मी आंनद सिंह को हांथी ने सूंड़ से उठाकर पटक दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वो सुबह खेत की तरफ गए हुए थे इसके बाद हाथी नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव पहुंच गया जहां उसने गांव के ही विनोद चौहान को अपना शिकार बनाया. दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
हाथी के उत्पात मचाए जाने के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने चिट्ठी जारी करते हुए लोगों को उन इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. वन विभाग की टीम अभी सकरा गांव में कैंप कर रही है. हाथी अभी नारदीगंज इलाके से निकल चुका है और गया-नवादा की सीमा हिसुआ के सकरा गांव के आसपास देखा जा रहा है.
दो व्यक्तियों की मौत के बाद दोनों परिजनों के घर में गम का माहौल व्याप्त हो गया है. फिलहाल दोनों जगहों पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. पागल हाथी के द्वारा उत्पात मचाए जाने से इलाके के लोग दहशत में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Elephants are reaching the village, Nawada news
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का 34 साल की उम्र में ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप, देखिए PICS
Ayodhya: जन्मभूमि परिसर में खास होगा रामकथा कुंज, ऐसे संजोई जा रहीं भगवान के जन्म से राज्याभिषेक तक की लीलाएं
Happy Birthday: 105 साल के हुए देश के पहले वोटर श्याम शऱण नेगी, कल्पा में केक काटकर मनाया बर्थडे