नवादा. बिहार के बक्सर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (South Bihar Gramin Bank) की एक शाखा में करोड़ों रुपयों के घोटाले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्रांच में 92 लाख का घोटाला (Scam) का उजागर हुआ है. घोटाले की जांच पड़ताल के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. बैंक की पूर्व प्रबंधक मधुलिका रानी, शाखा प्रबंधक योगेश कुमार एवं कैशियर विशाल कुमार को दर्ज प्राथमिकी (FIR) में आरोपी बनाया गया है.
बैंक शाखा के वर्तमान प्रबंधक विनोद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में 92 लाख 18हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता (Financial Irregularity) का जिक्र किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि 2019 में उपरोक्त तीनों आरोपी बैंककर्मी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वारसलीगंज शाखा में कार्यरत थे. तीनों की मिलीभगत से विभिन्न जमाकर्ताओं के फिक्स डिपोजिट खातों (Fix Deposit Accounts) को बंद कर दूसरे खाते में राशि का अंतरण पर रुपए का गबन कर लिया गया.
एफडी खातों की रकम को मोडिफिकेशन के नाम पर निकाल लेते थे
आरोपितों में तत्कालीन सहायक प्रबंधक योगेश कुमार की पदस्थापना गया जिले के टिकारी प्रखंड के मलया शाखा में थी, जो निलंबित किए जा चुके हैं. शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि वारसलीगंज शाखा में पदस्थापना के दौरान उक्त कर्मियों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट खातों की राशि को मॉडिफिकेशन के नाम पर निकाल लिया जाता था. बीच में ग्राहक अगर पहुंच गए तो उन्हें रुपया भुगतान कर दिया जाता था. ऐसे में बात सामने नहीं आ पाती थी. इस बीच सभी पदाधिकारियों का तबादला हो गया.
एक-एक कर कई ग्राहक आए सामने
इसके बाद एक-एक कर कई ग्राहक सामने आये, जिनका खाता क्लोज (Account Close) बताया गया. तब सूचना बैंक प्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक नवादा को दी गई इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और इसकी जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank scam
FIRST PUBLISHED : June 09, 2021, 08:52 IST