नवादा. बिहार के नवादा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. नाजायज संबंध का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू आजाद मोहल्ला स्थित यह घटना हुई है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय सलमा खातून उर्फ अंजुमन के रूप में की गई है. सलमा के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. शादी के कुछ साल के बाद से ही सलमा को लगातार उसके ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा था, जिसका वह अक्सर विरोध करती थी. मगर हर बार पंचायती के जरिए बात को सुलझा लिया जाता था. 2 साल पहले इसी को लेकर सलमा के ससुराल वालों ने उसकी जुबान भी काट दी थी, किसी तरह लोक लिहाज के कारण सभी ने समझौता कर लिया. लेकिन विरोध का सिलसिला जारी रहा और ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी.
मृतक सलमा के भाई शमशेर और सलीम ने बताया कि हत्या के पीछे मुख्य कारण उसके ससुर और पति का अवैध संबंध था, जिसका वह अक्सर विरोध किया करती थी. उसके ससुर का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था और महिला का अक्सर घर आना जाना लगा रहता था, जिसका वह विरोध भी करती थी. पति का भी अपने भाई की पत्नी से संबंध था. मगर सलमा को इस नाजायज संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. फिलहाल उसके पति 1 साल से दुबई में काम कर रहे हैं.
इस घटना की जानकारी पूरे इलाके में तेजी से फैल गई जहां सभी लोग उसके घर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं आरोपी ससुर को अपने हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सलमा को दो बेटे और एक बेटी है।लगभग 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar news election 2020, Crime News