होम /न्यूज /बिहार /साधु के भेष में ठग, बिहार के लोगों को चूना लगा रहे थे UP के पांच मुस्लिम युवक, पुलिस ने दबोचा

साधु के भेष में ठग, बिहार के लोगों को चूना लगा रहे थे UP के पांच मुस्लिम युवक, पुलिस ने दबोचा

बिहार के नवादा से गिरफ्तार मुस्लिम युवक

बिहार के नवादा से गिरफ्तार मुस्लिम युवक

Nawada Fraud Arresting: बिहार के नवादा जिले से इन ठगों की गिरफ्तारी हुई है. साधु का भेष धारण कर लोगों के साथ ये युवक आस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिहार के नवादा से गिरफ्तार किये गये ठग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं
कुछ शातिरों के पास से दो-दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं
सभी ठगों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है

नवादा. साधु के भेष में पकड़े गए पांच मुस्लिम युवकों का नवादा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है. नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप सोमवार को पांच की संख्या में मुस्लिम युवकों को साधु के भेष में पकड़ा गया था जिन्हें लोगों ने बंधक बना लिया था. पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया है कि ये लोग साधु का भेष बनाकर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से ठगी का काम करते थे. ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोगों को आस्था के नाम पर ठगी का काम करते थे.

भारी मात्रा में जब्त हुई पूजन सामग्रियां

नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि लोगों के चंगुल से छुड़ाने के बाद इन्हें अकबरपुर थाना लाया है. अकबरपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने इनसे कड़ी पूछताछ की तो पूरे मामले का उदभेदन हुआ. इनसे  इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली जड़ी बूटी, 600 के लगभग अलग-अलग रंग के पत्थर, 150  देवी देवताओं की मूर्ति, कलश, नकली अंगूठी, डुप्लीकेट पत्थर एवं बहुत सारी अलग-अलग पूजा सामग्री तथा जड़ी-बूटी बरामद किए हैं. यह पकड़े जाने के बाद स्वीकारोक्ति बयान में उन्होंने स्वीकार किया है कि यह उपरोक्त सामग्री देकर लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाकर उनसे रुपए ठगने का काम करते थे. इनके पास से एक ही नंबर का दो आधार कार्ड भी मिला है. जिसमें एक के नाम में हिंदू तो दूसरे के कार्ड में मुस्लिम समुदाय से है. इलाका देखकर ये अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे.

यूपी के गोंडा जिले से है सभी गिरफ्तार अभियुक्त।

नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि सभी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं और गया में एक किराए के मकान में रहते हैं. 6 की संख्या में ये लोग नवादा आए थे, जिसमें से एक व्यक्ति जो है फिलहाल फरार है और उसी की गिरफ्तारी के लिए अकबरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों के नाम कलीम अहमद, राशिद, नवाब अली, अमजद खान और सुभान अली हैं. एसपी ने बताया है कि गोंडा पुलिस से संपर्क करें इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस संबंध में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar News, Nawada news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें