बिहार के नवादा में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की पड़ताल के लिये पहुंची पुलिस
नवादा. बिहार में भूमि विवाद में हुई लड़ाई को छुड़ाने गए एक वृद्ध को सिर में गोली मार दी गई जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना नवादा जिले की है जहां मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र कटघरा गांव में ये हत्या की गई. जानकारी के मुताबिक कटघरा गांव निवासी 60 वर्षीय नवल सिंह को सिर और सीने में गोली मार दी गयी. मृतक के बेटे ने बताया कि मेसकौर प्रखंड के शाहबाजपुर सराय पंचायत के पूर्व मुखिया रामनरेश सिंह के पुत्र ने उन्हें गोली मार दी.
बताया जाता है कि पूर्व मुखिया नाम रामनरेश सिंह के दोनों पुत्र विमलेश सिंह और अरुण सिंह के बीच लंबे वक्त से जमीनी विवाद चला रहा था. दोनों के बीच में इसी को लेकर विवाद हो रहा था. इसी विवाद को दोनों भाई को समझाने के लिए नवल सिंह गए हुए थे और उसी बीच बचाव करने के कारण उनके ऊपर गोली चला दी गई जिसमें गोली उनके सिर और सीने में जा लगी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए.
आनन-फानन की स्थिति में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें हिसुआ पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया, मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है, वहीं मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पीड़ित परिवार से पूरे मामले को लेकर फर्द बयान कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Murder, Nawada news
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS