हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति प्रवीण और जीप सवार ब्रजेश शर्मा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (सांकेतिक फोटो)
नवादा. बिहार के नवादा में अज्ञात गैस टैंकर ने बाइक सवार को कुचल डाला, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटना रांची एनएच 31 पर अकौना बाजार के समीप हरिश्चंद्र बिगहा के पास यह दर्दनाक घटना हुई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी निवासी दिनेश चौहान और उसके बेटे बुटन चौहान के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में उनकी पत्नी कैला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
बुटन के परिजनों ने बताया कि आज सुबह बुटन अपनी मां और पिता के साथ एक बाइक पर सवार होकर आज सुबह अपने घर से अपनी पत्नी को लाने के लिए नारदीगंज स्थित मोतनाजे गांव जा रहे थे. मगर रास्ते में ही यह दर्दनाक घटना हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कल उनकी बहू घर में मनमुटाव होने के कारण अपने मायके चली गई थी. उसी के बाद तीनों उसे उनके घर से लाने जा रहे थे, मगर दुर्घटना में दो की मौत हो गई. इससे पूरे परिवार के गम का माहौल कायम हो गया. सभी ईट भट्ठा पर काम करते थे.
शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुफस्सिल थाने की गस्ती टीम को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी मिली, जहां गैस टैंकर इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायाइस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम की प्रकिया में भेज दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Road Accidents
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'