होम /न्यूज /बिहार /अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो-ई रिक्शा को रौंदा, शादी से लौट रहे परिवार की दो बच्चियों समेत तीन की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो-ई रिक्शा को रौंदा, शादी से लौट रहे परिवार की दो बच्चियों समेत तीन की दर्दनाक मौत

बिहार के नवादा में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई

बिहार के नवादा में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई

Nawada Road Accident: पटना-रांची एनएच 31 पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं छह अन्य लोग ...अधिक पढ़ें

नवादा. बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हादसा पटना-रांची एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के समीप हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिट्टी लदा ट्रक अंबिका बिगहा मोड़ पर ई रिक्शा और ऑटो को रौंदते हुए निकल गया जिसमें दो बच्ची और एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और ई रिक्शा में बैठे लोग उसकी चपेट में आ गए हैं जिससे 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घायलों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स  भेज दिया गया है, वहीं सड़क पर मौजूद रहे लोगों ने ट्रक चालक और ट्रक को पकड़ लिया. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ऑटो पर सवार लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे लोगों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अम्बिका बिगहा मोड़ पर लोग ऑटो के इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान वहां कई ऑटो भी लगे हुए थे. कुछ लोग ऑटो में पहले से बैठे हुए थे. उसी क्रम में नवादा की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने अंबिका बिगहा मोड़ पर दो ई रिक्शा और एक ऑटो को रौंद डाला.

कई लोग ट्रक के चपेट में आ गए. मौके पर ही परी और पीहू जो आपस में चचेरी बहन है दोनों की मौत हो गई वहीं पास की दुकान में चाय पी रहे रामेश्वर मांझी भी ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों को पावापुरी वीम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है और दोनों को थाने ले आई है.

Tags: Bihar News, Nawada news, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें