होम /न्यूज /बिहार /झारखंड से नवादा के जंगलों में घुसा हाथियों का बड़ा झुंड, सुरक्षा को लेकर दहशत में ग्रामीण

झारखंड से नवादा के जंगलों में घुसा हाथियों का बड़ा झुंड, सुरक्षा को लेकर दहशत में ग्रामीण

झारखंड के कोडरमा से नवादा के रजौली में घुस आए जंगली हाथियों के झुंड से ग्रामीण और स्थानीय लोग दहशत में हैं (फाइल फोटो)

झारखंड के कोडरमा से नवादा के रजौली में घुस आए जंगली हाथियों के झुंड से ग्रामीण और स्थानीय लोग दहशत में हैं (फाइल फोटो)

Bihar News: झारखंड के कोडरमा जिले से नवादा के रजौली के सवैयाटांड पंचायत के बसरौन गांव से सटे जंगलों में एक दर्जन से अधि ...अधिक पढ़ें

नवादा. बिहार के नवादा (Nawada) में जंगली हांथियों (Wild Elephants) का झुंड घुस आने से ग्रामीणों के बीच भय पैदा हो गया है. रजौली के बसरौन गांव से सटे जंगलों में एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड विचरण करते देखे गए हैं. तेरह हाथियों का झुंड रजौली के सवैयाटांड पंचायत के बसरौन के जंगलों में मौजूद होने की सूचना मिलने पर वन विभाग हरकत में आ गया है. फोरेस्टर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जंगल पहुंच कर हाथियों के गतिविधियों पर नजर रख रही है. फिलहाल हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. मगर धीरे-धीरे यह झुंड धमनी गांव की तरफ बढ़ रहा है.

बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां से होते हुए बसरौन पहुंचा है. अक्सर इन इलाके से हाथियों का झुंड नवादा में प्रवेश करता रहा है. इसके पूर्व 15 अक्टूबर को नौ हाथियों काे झुंड ने रजौली के रतनपुर गांव में घुस कर काफी नुकसान पहुंचाया था. रतनपुर समेत चितरकोली, हरदिया सेक्टर डी, छतनी, डुमरकोल, बुढ़ियासाख आदि गांवों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था और कई घरों व फसलों को भारी क्षति पहुंचाई थी. उस समय हाथियों को भगाने के लिए झारखंड के पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के बांकुरा से स्पेशल टीम बुलानी पड़ी थी. तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम हाथियों को आबादी से भगाने में सफल हुई थी.

अब इस बार तेरह हाथियों के झुंड के पुनः प्रवेश के बाद ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं. गांववाले जंगल की तरफ जाने से कतरा रहे हैं. लोगों को जान-माल की क्षति का खतरा सता रहा है. लोगों ने वन विभाग से फौरन ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. फोरेस्टर राजकुमार पासवान ने बताया कि जंगल में हाथियों के झुंड के प्रवेश की बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. हाथियों की टोली की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Tags: Bihar News in hindi, Elephants are reaching the village, Forest department, Nawada news, Terror of elephants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें