नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस और वाम दलों के भारत बंद कार्यक्रम के तहत सीवान में कांग्रेस और भाकपा(माले) के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल ने आक्रोश मार्च निकाला.
इस दौरान सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. नोटबंदी के विरोध के नाम पर निकले इस आक्रोश मार्च और प्रदर्शन में तीनो दलों ने अपने मन की भड़ास भी निकाली और अपने अपने अंदाज में प्रदर्शन किया.
जेपी चौक पर नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताते हुए भाकपा माले जिंदाबाद के नारे लगाये तो राजद कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे के साथ अपना प्रदर्शन किया. बंद का शहर में मिलाजुला असर देखने को मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2016, 15:02 IST