होम /न्यूज /बिहार /यूपी के अलीगढ़ से छुड़ाए गए बिहार के 127 बंधुआ मजदूर, 67 बच्चे भी शामिल

यूपी के अलीगढ़ से छुड़ाए गए बिहार के 127 बंधुआ मजदूर, 67 बच्चे भी शामिल

यूपी के अलीगढ़ से मुक्त कराए गए बिहार के 127 मजदूर (सांकेतिक चित्र)

यूपी के अलीगढ़ से मुक्त कराए गए बिहार के 127 मजदूर (सांकेतिक चित्र)

यूपी के अलीगढ़ जिले से मुक्त कराये गए ये सभी मजदूर बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं. सभी के लिए बस की व्यवस्था की ग ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार के 127 बंधुआ मजदूरों को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से छुड़ाया गया है जिनमें 67 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को मिली शिकायत के बाद अलीगढ़ जिला प्रशासन ने बंसाली गांव में एक ईंट भट्टे में छापेमारी की और 127 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया. छुड़ाए गए सभी लोगों को बिहार के नवादा जिला भेज दिया गया है.

यौन उत्पीड़न में केस से जुड़ा है मामला

खबरों के मुताबिक पिछले महीने मजदूरों में से एक मजदूर ने ईंट भट्ठा मालिक के रिश्तेदार द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न करने की एफआईआर दर्ज कराई थी, इसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस घटना के बाद मजदूरों ने कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और वो यहां असुरक्षित महसूस करते हैं लिहाजा वो अपने घर वापस जाना चाहते हैं.

" isDesktop="true" id="3551613" >

मजदूरों ने 25-25 हजार रुपए एडवांस में लिए थे

उपमंडल मजिस्ट्रेट कुलदेव सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था और पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि मजदूर बिहार वापस जाना चाहते हैं, लिहाजा उनके लिए एक बस की व्यवस्था की गई और वो मंगलवार को वहां से रवाना हुए. अधिकारियों ने बताया कि हर मजदूर को प्रति एक हजार ईटें बनाने पर 400 रुपए दिए जाते थे. यहां काम करने के लिए आने से पहले मजदूरों ने 25-25 हजार रुपए एडवांस में लिए थे, इसके अलावा पुलिस ने श्री राधे ईट उद्योग की मालकिन मुन्नी देवी और उसके बेटे जितेंद्र सिंह के खिलाफ बंधुआ श्रम प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम 1976 की धारा 16,17 के तहत मामला दर्ज किया है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Aligarh news, Bihar News, Nawada news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें