पटना. पटना के कदमकुआं थाने के बाकरगंज में ज्वेलरी की होलसेल दुकान एसएस ज्वेलर्स से 14 करोड़ रुपए के सोने के लूट (Patna Gold Loot Case) मामले ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के होश उड़ा रखे हैं. लूट से जुड़े इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटना समेत जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के हाथ एक भी फरार अपराधी हाथ नहीं लगे, लेकिन उनके 13 करीबियों और परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इस घटना को अंजाम देने में शातिर अपराधी रवि का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार इसका खुलासा खुद पकड़े गये जहानाबाद के अपराधी साधु ने किया है. साधु को फिलहाल पुलिस ने जेल नहीं भेजा है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, ऐसा पुलिस का दावा है. पटना में लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है. उन सभी के नाम और पता की जानकारी पटना पुलिस को हो चुकी है.
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए नौ टीम अलग-अलग इलाकों में लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक पटना जिले के गौरीचक, रामकृष्णा नगर, पुनपुन, मसौढ़ी आदि इलाकों में छापेमारी की. इसके अलावे एक टीम वैशाली इलाके में भी छापेमारी कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि एक अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अपने हस्सिे का माल लेकर वैशाली की ओर निकला है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने बाकरगंज से लेकर एक्जीविशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाइपास आदि इलाकों में लगे 108 सरकारी व निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाल दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS