Lockdown में फंसे 19 हजार यात्रियों को लेकर आज बिहार पहुंचेंगी 17 ट्रेनें

आज सुबह 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला. (फाइल फोटो)
रेलवे स्टेशन पर इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) के बाद यात्रियों को 14 दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए भेज दिया जाएगा.
- News18 Bihar
- Last Updated: May 8, 2020, 6:18 AM IST
पटना. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार (Bihar) मूल के नागरिकों को उनके घर पहुंचाने की कवायद पर तेजी से काम शुरू हो गया है. इसी कवायद के तहत आज 19 हजार यात्रियों को लेकर 17 ट्रेने बिहार के विभिन्न इलाकों में पहुंचेंगी. इन ट्रेनों से आने वाले यात्री बिहार के विभिन्न 11 जिलों से संबंधित हैं. वहीं, इन ट्रेनों के बिहार पहुंचने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सभी की मेडिकल जांच की तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेशन पर इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) के बाद यात्रियों को 14 दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए भेज दिया जाएगा.
रेलवे ने शुरू की हैं श्रमिक स्पेशल ट्रेने
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के चलते बिहार मूल के हजारों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं. लंबे समय से यह सभी लोग अपने घर जाने की कोशिशों में लगे हुए थे. वहीं, बिहार सरकार के ऊपर लगातार यह दबाव बढ़ रहा था कि किसी भी तरह बिहार मूल के इन नागरिकों को उनके घर वापस लाया जाए. लोगों की इन मांगों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. वहीं, लॉकडाउन 3.0 के शुरू होने के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का फैसला किया था. जिसके तहत, विभिन्न राज्यों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. इसी कवायद के तहत, आज 17 श्रमिक ट्रेन करीब 19 हजार लोगों को लेकर बिहार के विभिन्न स्टेशन पहुंचेगी.
जानिए कौन सी ट्रेन बिहार के किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी

रेलवे ने शुरू की हैं श्रमिक स्पेशल ट्रेने
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के चलते बिहार मूल के हजारों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं. लंबे समय से यह सभी लोग अपने घर जाने की कोशिशों में लगे हुए थे. वहीं, बिहार सरकार के ऊपर लगातार यह दबाव बढ़ रहा था कि किसी भी तरह बिहार मूल के इन नागरिकों को उनके घर वापस लाया जाए. लोगों की इन मांगों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. वहीं, लॉकडाउन 3.0 के शुरू होने के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का फैसला किया था. जिसके तहत, विभिन्न राज्यों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. इसी कवायद के तहत, आज 17 श्रमिक ट्रेन करीब 19 हजार लोगों को लेकर बिहार के विभिन्न स्टेशन पहुंचेगी.
जानिए कौन सी ट्रेन बिहार के किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी
- कोटा से सहरसा- सुबह 7.30 बजे
- घाटकेसर से छपरा- सुबह 9 बजे
- भरुच से पूर्णिया- सुबह 9.30 बजे
- हिसार से मुज़फ़्फ़रपुर- सुबह 10 बजे
- नेल्लौर से बरौनी- सुबह 11.15 बजे
- घाटकेसर से कटिहार- दोपहर 12 बजे
- कोटा से आरा- दोपहर 12 बजे
- गोधरा से दानापुर- दोपहर 1 बजे
- निद्दादवोलू से दरभंगा- दोपहर 1.15 बजे
- लिंगमपल्ली से भागलपुर- दोपहर 1.45 बजे
- लुधियाना से पूर्णिया- दोपहर 2.05 बजे
- राजकोट से भागलपुर- दोपहर 2.10 बजे
- चित्तूर से सहरसा- दोपहर 3 बजे
- जामनगर से मुज़फ़्फ़रपुर- दोपहर 3.25 बजे
- अंबाला से कटिहार- शाम 05.30 बजे
- थाने से मोतिहारी- शाम 5.30 बजे
- जालंधर से दरभंगा- शाम 5.45 बजे