पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, उनके मन में न कानून का डर है और न ही पुलिस का खौफ. पटना से सटे दानापुर (Danapur) में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए दो लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी. इस डबल मर्डर (Double Murder) से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि शाहपुर और मनेर थाना क्षेत्र के हथियाकंसराय हनुमानगंज के बाधार में दो लोगों को घर से बुलाकर पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद उनकी गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई. हमलावरों ने पहले संजय सिंह को मारा, फिर देवेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद (Land Dispute) बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संजय सिंह और देवेंद्र सिंह दोनों दोस्त थे. सोमवार की शाम इनको तीन लोग घर से बुला कर ले गए गए. मगर इसके जब वो घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. उन्होंने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. अगले दिन यानी मंगलवार की दोपहर जब किसान अपने खेतों में जा रहे थे तो उन्हें लापता संजय सिंह और देवेंद्र सिंह की खून से लथपथ लाश दिखाई दी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे (इस्तेमाल की हुई गोली) मिले हैं. साथ ही शराब की खाली ग्लास और अन्य चीजों भी बरामद की हैं.
जमीन खरीद-बिक्री को लेकर पैसों के विवाद में हुई हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले साथ में शराब पिया था, और इसके बाद मौका देखते ही दोनों लोगों को गोली मार दी. मृतक संजय सिंह का जमीन खरीद-बिक्री को लेकर पैसों का विवाद भी सामने आ रहा है.
दानापुर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दो लोगों की गोली मार कर हत्या करने के बाद उनके शव को फेंका गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके को घेराबंदी कर छापेमारी अभियान जारी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Double Murder, PATNA NEWS