बिहार में कोरोना के 44 नए केस मिले हैं (File pic)
पटना. बिहार में पिछले 15 दिनों से भले ही रोजाना 100 से कम कोरोना संक्रमित (Bihar Corona Cases) मरीजों की पहचान हो रही है, लेकिन नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में फिर से राज्य में 44 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि बिहार के 12 जिले ऐसे हैं जहां एक भी संक्रमित मरीज (Covid Positive Cases) नहीं मिले हैं. बात अगर रिकवरी रेट की करें तो अब भी यह रेट 98.61 पर है. पिछले 24 घंटे में 1,61,065 सैंपल्स की कोरोना जांच हुई और संक्रमण दर घटकर 0.02 फीसदी हो गया है.
एक दिन पहले राज्य में 72 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी. राज्य में पिछले 24 घंटे में 44 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं और अच्छी बात ये है कि एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 456 है. जिन 12 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं उनमें बांका, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मधुबनी, सारण, शेखपुरा एवं पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.
समस्तीपुर और पटना में सबसे ज्यादा 5-5 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जबकि जिन 26 जिलों में पांच या उससे कम मरीज मिले हैं उनमें अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, किशनगंज, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शिवहर, सीवान व सुपौल में 1-1, अररिया, भागलपुर, गया, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, वैशाली में 2-2, रोहतास में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में अब तक 7.14 लाख संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 7.24 लाख संक्रमितों की अब तक पुष्टि हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Corona Update, Bihar News, Corona case in Bihar
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...
आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मुकाबला