पटना. बिहार की राजधानी पटना को सारण से जोड़ने के लिए जेपी सेतु के समानांतर नया पुल बनाया जाएगा. इस ब्रिज को 6 लेन का बनाने पर सहमति बन गई है. पहले गंगा नदी पर 4 लेन का पुल बनाने की प्लानिंग थी, लेकिन अब केंद्र और बिहार सरकार के बीच 6 लेन वाले पुल का निर्माण करने पर सहमति बन गई है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक और प्रदेश पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत पत्यय के बीच इसको लेकर गुरुवार को बैठक हुई थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले प्रस्तावित पुल को 4 के बजाय 6 लेन का बनाने पर सहमति बन गई है.
गंगा नदी पर बनने वाला प्रस्तावित पुल दीघा (पटना) को सीधे सोनपुर (सारण) से जोड़ेगा. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रस्तावित पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है. डीपीआर की मंजूरी को लेकर गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और NHAI के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदेश के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव की बैठक हुई थी. दीघा-सोनपुर पुल के बनने से राजधानी पटना से उत्तरी बिहार जाना काफी आसान हो जाएगा. इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि विकास की रफ्तार को भी पंख लगने की उम्मीद है.
Oh My God! बिहार के DGP ने अपनी मर्जी से शादी करने वाली बेटियों के बारे में यह क्या कह डाला? VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS