पटना. बिहार वासियों के लिए राहत की खबर है. राज्य में पिछले चार दिनों की तुलना में पहली बार कोरोना के मरीजों (Bihar Corona Update) की संख्या घटी है. लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पिछले 24 घन्टे में कोरोना मरीजों (Corona Patients) में कमी देखी गई है और राज्य में 11 हजार 801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कि पिछले 4 दिनों की तुलना में सबसे राहत भरा आंकड़ा है. हालाकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हजार 660 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं जहां 24 घन्टे में 2720 लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं गया में 655, जहानाबाद 365, भागलपुर में 379, बेगूसराय में 549, वेस्ट चम्पारण में 460, सहरसा में 433, सारण में 568, वैशाली 224, खगड़िया में 231, गोपालगंज में 500, समस्तीपुर में 264 मरीज मिले हैं. राज्य में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत पर है.
इधर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में 24 घन्टे में 68 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है जिसमें सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में हुई है जबकि पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में 5 मरीजों की कोरोना से जान गई है. कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले में अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है और अब कोविड के 90 निजी अस्पताल चिन्हित किये गए हैं जहां अलग अलग क्षमता तय किया गया है.
इन 90 अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति का जिम्मा भी जिला प्रशासन के ऊपर ही है, जिसके लिए अलग-अलग एजेंसी तय किये गए हैं. जिलाधिकारी ने साफ तौर पर आदेश जारी किया है कि इन 90 अस्पतालों के अलावे बाकि कोई भी अस्प्ताल कोविड मरीजों को एडमिट नहीं करेगा वरना जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News, Corona case in Bihar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 06:54 IST