पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Update) तेज रफ्तार से लोगों को अपनी जद में ले रहा है. राज्य में 24 घंंटे में फिर से 12795 कोरोना मरीज मिले हैं. हालांकि, खुशी की बात ये है कि 24 घंंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 7533 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इधर, मौत के आंकड़े एक बार फिर सबको डराने लगे हैं और 24 घंंटे में राज्य में कोरोना से 68 लोगों की जान गई है. मरनेवालों में नालन्दा के डीईओ मनोज कुमार भी शामिल हैं, जिनकी एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.
संक्रमण का आंकड़ा सबसे ज्यादा विस्फोटक पटना जिले में हो रहा है, जहां एक साथ 1848, जहानाबाद में 373, पूर्वी चंपारण में 266, मधुबनी में 314, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, पश्चिमी चंपारण में 347, बेगूसराय में 525 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में रिकवरी दर में तेजी से गिरावट भी हो रही है. यह घट कर 77.87% पर पहुंच गया है.
24 घंंटे में कुल 100491 सैम्पल्स की जांच हुई है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरनेवाले ज्यादातर लोग (70 फीसदी) 50 साल से ऊपर के हैं, जबकि 20 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 50 साल से नीचे और 30 साल से ऊपर के हैं. 10 फीसदी ऐसे युवा भी हैं जो 30 साल से नीचे और 20 साल से उपर के हैं. आरटीपीसीआर सैम्पल को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों को 10 दिन के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही है और न ही कोई मैसेज दिया रहा है.
इस बीच जांच रिपोर्ट से पहले कई की जान भी चली गई है. आंकड़ों की मानें तो लगभग 20 हजार सैम्पल्स की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है. सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित डॉ. अनुपमा सिंह की मानें तो शिकायतें मिल रही हैं. कोशिश की जा रही है कि लोगों रिपोर्ट जल्दी मिल जाए. उन्होंने बताया कि पहले की रिपोर्ट तेजी से लोगों को भेजी भी जा रही है, जल्द परेशानी दूर हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News, Corona case in Bihar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 06:56 IST