पटना. बिहार में पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के डीआईजी और एसपी स्तर के 7 अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी वायरलेस, अनिल कुमार अब पटना के नए ट्रैफिक एसपी (Patna Traffic SP) बनाये गये हैं. फिलहाल ट्रैफिक एसपी पटना का पद खाली था और सिटी एसपी मध्य अम्बरीष राहुल को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. गृह विभाग द्वारा तबादला और अतिरिक्त प्रभार दिए जाने से संबंधित दो अलग-अलग अधिसूचनाएं (Bihar IPS Transfer Notification) सोमवार को जारी की गई हैं.
भारतीय पुलिस सेवा के साल 2009 बैच के अफसर नवीन चंद्र झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -9, जमालपुर का कमांडेंट बनाया गया है. वो मोतिहारी से हटाये जाने के बाद पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. बीएसएपी-16 के कमांडेंट पुष्कर आनंद को अब बीएसएपी-14 कमांडेंट का प्रभार सौंपा गया है. एसपी कमोजर वर्ग के पद पर तैनात वीणा कुमारी अब बीएसएपी-4 डुमरांव में कमांडेंट बनाई गई हैं. उन्हें डुमरांव में स्थित बीएसएपी-18 का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
भारतीय पुलिस सेवा में नवप्रोन्नत और विशेष शाखा के एएसपी शैशव यादव बीएसएपी-13, दरभंगा जबकि बीएसएपी-10, पटना में एएसपी के पद पर तैनात विद्या सागर को आईपीएस में प्रोन्नति के बाद एसपी, वायरलेस बनाया गया है. इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के साल 2008 बैच के अधिकारी और पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-उप महासमादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विकास कुमार को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौपी गई है. उन्हें अगले आदेश तक निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार के अतिरिक्त प्रभार में सौपा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, IPS Transfer, PATNA NEWS