होम /न्यूज /बिहार /IGIMS के निदेशक भी निकले कोरोना पॉजिटिव, DM ने पटना के इन 83 इलाकों को घोषित किया कंटेनमेन्ट जोन

IGIMS के निदेशक भी निकले कोरोना पॉजिटिव, DM ने पटना के इन 83 इलाकों को घोषित किया कंटेनमेन्ट जोन

एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगे हैं.

एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगे हैं.

पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1003 तक पहुंच गई है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ 83 कंटेनमेन्ट ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) का तेजी से विस्फोट जारी है. पटना जिला में मरीजों का आंकड़ा टॉप पर पहुंच गया है. जिले में पॉजिटिव मरीजों (Corona Patients) की संख्या बढ़कर 1003 तक पहुंच गई है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ 83 कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है और सभी जोन को सील कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया है. कंटेनमेन्ट जोन में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें प्रतिष्ठानें बन्द रहेगी तो आम लोगों को घर से निकलने की भी पाबंदी रहेगी.

IGIMS के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले रविवार को पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. निदेशक अपनी गाड़ी के चालक जो कि कोरोना पॉजिटिव था के संपर्क में आए थे. निदेशक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी का एक टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद पूरे अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं.

सिटी में 17 तो मसौढ़ी में 6 कंटेनमेंट जोन

पटना जिला में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की बात करें को पटना सिटी में 17, पटना सदर में 35 ,दानापुर में 17, मसौढ़ी में छह, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. पटना सिटी इलाके में मुर्गियाचक, खाजेकला थाना पटना सिटी, अशोकचक गली, खाजेकला थाना पटना सिटी, पुआ गली चौक थाना, टेढ़ी घाट खाजेकला थाना, पीर दमड़िया मालसलामी थाना, विष्णु हेरिटेज अपार्टमेंट हाजी गंज चौक थाना, सोनार टोली खाजेकला थाना, बेलवर गंज आलमगंज थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगम कुआं थाना, रोड नंबर 7 भागवत नगर अगमकुआं थाना, बौद्ध विहार कॉलोनी अगमकुंआ थाना, पाटली ग्राम अपार्टमेंट बजरंगपुरी अगम कुआं थाना, अगम कुआं बाजार आलमगंज थाना, मीना बाजार आलमगंज थाना, खाजेकला थाना क्षेत्र गुरहट्टा सदर गली, नून का चौराहा मच्छरहट्टा अशोक राजपथ, चौक जैसे कई इलाके शामिल हैं.

पटना शहर के कई इलाके भी कंटेनमेंट जोन

पटना शहर में मुर्गी फार्म के पास बुद्ध कॉलोनी पटना, पीसी कॉलोनी ,सेक्टर एफ/ 132 मकान संख्या 122 शिवाजी पार्क, कंकड़बाग, 156 पीसी कॉलोनी कंकड़बाग, रामजीचक, दीघा-मैनपुरा मस्जिद के पास पाटलिपुत्रा, कमला नेहरू नगर कोतवाली थाना, श्री रामप्लाजा स्टेशन रोड पटना, बंसल टावर भट्टाचार्य रोड पटना, पुष्पांजलि अपार्टमेंट काली मंदिर के पीछे बुद्धा कॉलोनी पटना, केदार शरण पैलेस बुद्ध कॉलोनी पटना, एफसीआई मोड़ फुलवारीशरीफ, बभनपुरा फुलवारी शरीफ, राम कृष्णा नगर सिपारा पुल पटना, मकान संख्या 241 डिफेंस कॉलोनी कंकड़बाग, कमला नेहरू नगर कोतवाली थाना, ओल्ड ट्रेडर्स बिल्डिंग ,बैंक गली पटना डेंटल कॉलेज के विपरीत, जैसे कई इलाके शामिल हैं.

Tags: Bihar News, CORONA Effected, Corona epidemic, Corona patient, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें