होम /न्यूज /बिहार /Agniveer Bharti Patna: वायुसेना में अग्निवीर बनना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, जानिए लास्ट डेट

Agniveer Bharti Patna: वायुसेना में अग्निवीर बनना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, जानिए लास्ट डेट

अग्निवीर भर्ती के लिए मांगे जा रहे आवेदन

अग्निवीर भर्ती के लिए मांगे जा रहे आवेदन

भारतीय वायु सेना केंद्र बिहटा पटना अपने क्षेत्र अंतर्गत अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से अग्निवीर वायु की ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-सच्चिदानंद

    पटना.
    अगर आप भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में सेवा देना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय वायु सेना केंद्र बिहटा पटना अपने क्षेत्र अंतर्गत अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए आवेदन ले रही है. जो अभ्यर्थी अबतक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्दी कर लें. क्योंकि अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकते हैं. अग्निवीर वायु भर्ती की परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी.


    यह है उम्र सीमा?

    वायु सैनिक चयन केंद्र, वायु सेना स्टेशन, बिहटा के चयन अधिकारी राकेश मलगोत्रा ने बताया कि अग्निवीर वायु पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए. यानी कि अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होगी.

    शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

    अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा में भी न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त हो या अभ्यर्थी तीन वर्षीय इंजीनियरिंग (Mechanical, Electrical, Electronics, Automobile, Computer Science, Instrumentation Technology, Information Technology) में डिप्लोमा कोर्स पास हों. इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. इससे संबंधित विशेष जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.

    फिजिकल योग्यता

    अग्निवीर वायु भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी उंचाई कम से कम 152.5 cm (पुरुष) और 152 cm (महिला) होनी चाहिए. इसी के अनुपात में वजन भी होना चाहिए. पुरुषों का न्यूनतम छाती 77cm होना चाहिए. आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. चयन अधिकारी श्री मलगोत्रा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फीस के रूप में निर्धारित राशि 250 है.

    Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें