पटना समेत बिहार के कुछ शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल काफी खराब है.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. देश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के कारण लोग हांफ रहे हैं. हवा में मौजूद प्रदूषण व धूलकण के कारण महानगरों का दम फूल रहा है. लेकिन यह सिर्फ महानगरों की बात नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. यहां की हवा में भी सांस लेना मुश्किल हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक इस प्रदूषित हवा में सांस लेने से होने वाले रोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसमें सामान्य खांसी और खराश के साथ ब्रांकाइटिस, अस्थमा और साइनस जैसे रोगों से पीड़ित लोग ही शामिल नहीं हैं, बल्कि फेफड़ों के कैंसर तक के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है.
प्रदूषण का लेवल इतना खतरनाक है कि अब घरों के अंदर की हवा भी प्रदूषित हो चली है. Indian Pollution Control Board (आइपीसीए) के शोध के अनुसार घरों में 2.5 (पी.पी.एम) Parts Per Million का स्तर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और रात 9 बजे से 12 बजे के बीच सबसे ज्यादा रहता है. जान लें कि इस दौरान घरों की खिड़की-दरवाजों को बंद रखना चाहिए. सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा वाले बिहार के इन जिलों के हाल देखिए.
— पूर्णिया और दरभंगा में Air Quality Index (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया.
— बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक पूर्णिया जिले में एक्यूआइ 423 था.
— दरंभगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 पहुंच गया था.
— बुधवार को पटना का एक्यूआइ 378 था, जो मंगलवार की तुलना में कहीं अधिक था.
— घर से बाहर जाने पर मास्क ज़रूर पहनें.
— प्रदूषण त्वचा और आंखों को भी प्रभावित कर सकता है इसलिए चश्मे का भी प्रयोग करें.
— सुबह 9 बजे के बाद ही खिड़की-दरवाजे खोलकर हवा व धूप को घर के अंदर आने दें.
— मुंह पर मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं, तो उसे बार-बार टच नहीं करें.
— घर में भी नियमित रूप से धूलकणों की सफाई करते रहें क्योंकि घर का डस्ट भी उतना ही प्रदूषण फैलाता है.
— उड़ती हुई धूल पर पानी के छींटे गिराएं. सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air Quality Index AQI, PATNA NEWS
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव