होम /न्यूज /बिहार /सावधान! बिहार में अब साइबर अपराधी सेना के नाम पर लगा रहे चूना, जानें कैसे काम करता है यह मॉड्यूल

सावधान! बिहार में अब साइबर अपराधी सेना के नाम पर लगा रहे चूना, जानें कैसे काम करता है यह मॉड्यूल

बिहार में साइबर अपराधियों ने अब सेना के नाम पर लोगों को चूना लगाना शुरू किया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

बिहार में साइबर अपराधियों ने अब सेना के नाम पर लोगों को चूना लगाना शुरू किया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Cyber Crime in Bihar: साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. इसके तहत ऐसे अपराधी अब भारतीय सेना ...अधिक पढ़ें

पटना. साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने का तरीका लगातार बदल रहे हैं. लोगों को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब साइबर अपराधी भारतीय सेना के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. सेना के फर्जी पहचान पत्र और फर्जी वर्दी का इस्‍तेमाल कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. साइबर क्रिमिनल्‍स के इस बदले ट्रेंड से एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. ये अपराधी डॉक्‍टर्स को भी अपना निशाना बना रहे हैं. सेना के नाम पर ठगी का यह ट्रेंड काफी खतरनाक होने के साथ ही संवेदनशील भी है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्‍नी हो गई हैं. बिहार में ऐसे साइबर गैंग के सक्रिय होने का पता चला है.

जानकारी के अनुसार, बिहार में साइबर अपराधी नए-नए तरीक़े से लोगों को ठगने की बड़ी साजिश रच रहे हैं. साइबर अपराधियों के बदलते ट्रेंड से समाज का हर तबका परेशान है. हाल के दिनों में साइबर अपराधियों ने जो ट्रेंड अख्तियार किया है, वह बेहद खतरनाक भी है और संवेदनशील भी. साइबर अपराधियों का एक गैंग सेना के नाम पर लोगों को ठगने में लगा है. यह गिरोह पहचान पत्र और वर्दी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें साइबर अपराधी डॉक्टर को भी अपना शिकार बना रहे हैं. जवानों के मेडिकल टेस्ट के नाम पर तो कभी पत्नी का इलाज कराने के नाम पर डॉक्टर को 50,000 रुपये से लेकर लाखों रुपए तक का चूना लगा दे रहे हैं.

कई बड़े डॉक्‍टर्स को लगा चुके हैं चूना
ठगी के इस नए खेल में साइबर अपराधियों के गैंग ने पिछले दो-तीन महीनों में बिहार के कई बड़े डॉक्टरों को मेडिकल टेस्ट के नाम पर चूना लगाया है. इन डॉक्टरों के अकाउंट से रुपयों की अवैध निकासी कर ली गई है. लिखित तौर पर पटना के 2 और औरंगाबाद जिले की एक महिला डॉक्टर ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद एजेंसियां भी सतर्क हुई हैं.

बिहार के 5 कुख्‍यात नक्‍सलियों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, हमले के अलर्ट से सुरक्षाबल सतर्क 

ऐसे काम करते हैं साइबर अपराधी
साइबर अपराधी किसी भी मोबाइल नंबर से कॉल करके बातचीत करते हैं, फिर किसी जान पहचान वाले का हवाला देते हैं. भरोसे में लेने के बाद वीडियो कॉल करते हैं और फिर इसके माध्यम से साइबर अपराधी सामने भी आ जाते हैं. ये अपराधी सेना की वर्दी में होते हैं. सेना के सारे प्रोटोकॉल का यह पालन करते हैं. बातचीत शुरू होने से पहले जय हिंद बोलते हैं. इसके बाद जवानों का मेडिकल टेस्ट कराने या फिर इलाज कराने के नाम पर बात आगे बढ़ती है.

टेस्टिंग के नाम पर पहले ही भेजते हैं पैसे
ये साइबर अपराधी पहले रुपए के लिए अपने अकाउंट से टेस्टिंग के तौर पर 100 रुपये पीड़ित के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर देते हैं. इसके बाद अधिक रुपए भेजने के नाम पर एक लिंक भेजते हैं और डॉक्टर के अकाउंट से रुपयों की निकासी कर लेते हैं. पटना में पत्रकार नगर की एक महिला डॉक्टर, राजा बाजार इलाके में एक दूसरे डॉक्टर और कई अन्‍य डॉक्टर इनका शिकार बन चुके हैं.

साइबर सेल जांच में जुटी
ठगी के इन तीन मामलों में आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल की टीम जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों का यह गैंग हरियाणा के मेवात में सक्रिय है और वहीं से ठगी की घटना को अंजाम दे रहा है. अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम मेवात पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जांच आगे बढाएगी.

Tags: Bihar News, Cyber Crime

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें