पटना. बिहार एनडीए में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी को लेकर चल रही टसल के बीच अब वीआईपी के विधायक ने ही अपने पार्टी सुप्रीमो को नसीहत दे डाली है. पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में एमएलए राजू सिंह ने पार्टी सुप्रीमो को लेकर खूब खरी-खोटी कही. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की निगाह में कभी लालू परिवार दुश्मन बन जाता है, तो कभी दोस्त. वीआईपी विधायक राजू सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी भले तेजस्वी और लालू की बात करें, लेकिन हम लालूवाद और तेजस्वी के विरोध में हैं. हमलोगों का आधार ही एंटी लालू का है. समय के साथ बातों को बदलने की फितरत ठीक नहीं है. राजू सिंह से पूछा गया कि मुकेश सहनी लालू यादव और तेजस्वी की तारीफ क्यों कर रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस मसले पर मैं उनसे बैठ कर बात करूंगा. एनडीए के नेताओं में आपस में ऐसी बयानबाजी से नुकसान हो रहा है.
बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी कह रहे कि हमारी बदौलत बिहार की सरकार चल रही. अगर हमने समर्थन वापस लिया तो बिहार में एनडीए की सरकार खतरे में आ जाएगी. इसके साथ ही मुकेश सहनी बीजेपी नेतृत्व को भी आंखें दिखा रहे हैं. वीआईपी प्रमुख व नीतीश कैबिनेट में मंत्री सहनी कह रहे कि भाजपा नेताओं को अगर परेशानी है, तो हमें गठबंधन से निकाल दें और मंत्रिमंडल से बाहर करवा दें. इतना ही नहीं वे यूपी में जाकर पीए नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आग भी उगल रहे. वहीं तेजस्वी व लालू यादव से अपनी नजदीकी बता रहे.
मुकेश सहनी की ऐसी बयानबाजियों पर बीजेपी के कई नेताओं ने सीधा हमला बोला है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद, मंत्री सम्राट चौधरी और नीरज कुमार बबलू ने मुकेश से साफ कहा है कि देर किस बात की, मंत्री पद छोड़ दीजिए. साथ ही बीजेपी ने आपको एमएलसी बनाया है उसे भी तत्काल खाली करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar NDA, Mukesh Sahni