गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं.
पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार (Amit Shah Bihar Visit) आए हैं. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सासाराम और नवादा जाना था. अमित शाह को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन, सासाराम (Sasaram) में हुए आपसी तनाव के कारण वहां का कार्यक्रम रद्द हो गया. अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बिहार दौरे पर आए अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम के साथ-साथ पटना के दीघा में भी रद्द हुआ है.
दरअसल अमित शाह को एसएसबी (SSB) कैंप के सीमांत कार्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम में भी जाना था, जिसे रद्द करना पड़ा . कहा जा रहा है कि जिस जगह पर शिलान्यास कार्यक्रम और भूमि पूजन होना था वहां जमीन अधिग्रहण का पेंच अभी भी फंसा है , इसलिए गृह मंत्री अमित शाह को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
मिशन बिहार के लिए अमित शाह 1 अप्रैल को ही शाम में पटना पहुंच चुके हैं और यहां होटल मौर्या में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं . लगातार दो कार्यक्रम रद्द होने के बाद अमित शाह पटना में ही मौजूद हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार नहीं चाहती है कि गृह मंत्री अमित शाह किसी कार्यक्रम में जाएं और बिहार आने पर कुछ काम भी करें.
बिहार बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे अमित शाह
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवादा की सभा के बाद बीजेपी कार्यालय जाने वाले थे. लेकिन सासाराम और पटना का कार्यक्रम रद्द होने के बाद वे दिन में बीजेपी कार्यालय जाएंगे और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह भोजन करेंगे और वहीं से नवादा के लिए प्रस्थान भी करेंगे. शाम में नवादा से पटना हवाई अड्डा लौटकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
.
Tags: Amit shah, Amit shah news, Bihar News
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े