बिहार में फैली हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा.
नई दिल्ली/पटना. बिहार के अलग-अलग जिलों में बीते दो दिनों से हो रहे सांप्रदायिक तनाव और दंगों (Bihar Violence) के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद संज्ञान लिया है. दरअसल बिहार दौरे पर पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के हालात को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) से बात की. मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ने बिहार के कानून व्यवस्था की स्थिति पर गवर्नर से विस्तार से चर्चा की.
ऐसे में बिहार में वर्तमान स्थिति को देखते हुये केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल बिहार में फैली हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा. कुछ कंपनियां बिहार के संवेदनशील इलाकों में तैनात हो गई हैं और कुछ कंपनियां आज बिहार पहुंच जाएंगी. बता दें, अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य पुलिस को सहयोग करने के लिए और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए की गई है.
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सासाराम और नवादा जाना था. अमित शाह को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन, सासाराम (Sasaram) में हुए आपसी तनाव के कारण वहां का कार्यक्रम रद्द हो गया. अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे. वहीं बिहार दौरे पर आए अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम के साथ-साथ पटना के दीघा में भी रद्द हुआ है.
Amit Shah In Bihar: सासाराम के बाद पटना में भी रद्द हुआ गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम, जानें वजह
बिहार के सासाराम में बीते 48 घंटे से भी अधिक समय से दो पक्षों के बीच बवाल जारी है. शुक्रवार रात भी अलग-अलग इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की गई. दरअसल सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया, जिसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा और दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. वहीं पूरे रोहतास जिले में धारा 144 (Section- 144 Imposed) लागू कर दिया गया है. वहीं आज रविवार को सासाराम में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को भी रद्द कर दिया गया है.
.
Tags: Amit shah, Bihar News, Delhi news today
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे