होम /न्यूज /बिहार /बिहार दौरे पर अमित शाह, आज पटना में बीजेपी की मीटिंग, कल सासाराम और नवादा में जनसभा

बिहार दौरे पर अमित शाह, आज पटना में बीजेपी की मीटिंग, कल सासाराम और नवादा में जनसभा

गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में दो दिवसीय दौरा
 (Photo: Twitter/@AmitShah)

गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में दो दिवसीय दौरा (Photo: Twitter/@AmitShah)

Bihar News: अमित शाह पहले 2 अप्रैल को आने वाले थे, लेकिन वे एक दिन पहले ही बिहार आ रहे हैं. अमित शाह के आगमन को लेकर बि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

34 दिन बाद फिर बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
बिहार बीजेपी के मिशन 36 की रणनीति बनाएंगे अमित शाह!
2 अप्रैल को सासाराम- नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. आज शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचने के बाद वे पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रविवार (2 अप्रैल) को वे सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे और साथ ही वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे नवादा जाएंगे और वहां भी एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि बीते छह महीने में अमित शाह का यह चौथा दौरा होगा.

बता दें कि अमित शाह पहले 2 अप्रैल को आने वाले थे, लेकिन वे एक दिन पहले ही बिहार आ रहे हैं. अमित शाह के आगमन को लेकर बिहार बीजेपी ने पूरी तैयारी की है. दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है और सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 40 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.

अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि एक अप्रैल को शाम में पटना पहुंचने के बाद वे पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे. नीतीश कुमार के एक बयान पर कि काम हमलोग करते हैं और क्रेडिट दिल्ली के लोग ले जाते हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पता भी नहीं होगा कि सम्राट अशोक के बारे में कोई कार्यक्रम बिहार सरकार चला रही हो.

बता दें कि पिछली बार अमित शाह ने बीते 25 फरवरी को वाल्मीकि नगर में जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. एक बार फिर से बीजेपी की नजर नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण पर है. 2024 के चुनाव को देखते हुए यह दौरा भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Tags: Amit shah news, Bihar BJP, Bihar News, Nawada news, Sasaram news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें