रेनबो होम पटना की आरती और काजल ने इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है.
पटना. कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हालात चाहे कितने भी मुश्किलों क्यों न हो, लोग मंजिल पा ही लेते हैं. यह बात बिहार की उन खास बेटियों पर पूरी तरह से चरितार्थ बैठती है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बीच बिहार बोर्ड (BSEB) इंटर की परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) पास कर अपने हौसलों के पंखों से बड़ी उड़ान भरी है. दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्थित खिलखिलाहट रेनबो होम्स (Rainbow Homes) की दो वैसी लड़कियों की, जिनके लिए स्कूल जाना और पढ़ाई करना आसान नहीं था. बताया जाता है कि दोनों बेटियां अपने परिवार में पहली लड़की हैं, जिन्होंने फर्स्ट डिवीजन से इंटर की परीक्षा पास की है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये खिलखिलाहट रेनबो होम और पैशन पावर्ड बाय प्रोफेशनलिस्म (P3) के संचालक साकेत प्रियदर्शी और विशाखा ने बताया कि दोनों बेटियों आरती और काजल को जब होम में लाया गया था तो उनका पढ़ाई से कोई खास रिश्ता नहीं था. आर्थिक रूप से कमजोर दोनों के परिवार वालों ने आरती और काजल को पढ़ाने के लिए कोई खास पहल ही नहीं की थी. लेकिन, होम में जब छात्राओं को पढ़ाई का माहौल मिला तो दोनों ने जमकर दिन-रात अच्छे से पढ़ाई की, जिसका की परिणाम है कि दोनों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं दोनों छात्राएं
कामर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने वाली आरती बताती हैं कि वह बड़ी होकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं, इसके लिए अभी उसे और मेहनत करना है. उसने बताया कि वह अपने बीकॉम की पढ़ाई के बेंगलुरु जाने वाली है. उसने कहा कि जब उसकी पहली नौकरी मिलेगी तो अपने घर वालों के लिए कुछ खरीदेगी, उसका सपना है कि उसका अपना एक घर हो. आरती ने बताया ने कि होम के अंदर उसे विशाखा मैम समेत अन्य लोगों का खूब प्यार और सहयोग मिला, जिसकी वजह से अब वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है.
‘कई बार होती थी हताश, लेकिन हार नहीं मानती थी’
वहीं होम की एक और छात्रा काजल भी अपना खुशी जाहिर करते हुये कहती हैं कि उसके लिए फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास करना बड़ी बात है. हालांकि उसे आगे अभी कई चुनौतियों का सामना करना है. कामर्स स्ट्रीम से ही 12वीं की परीक्षा पास करने वाली काजल का कहना है कि वह भी अब CA की तैयारी करेगी. उसका सपना भी है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बने. काजल बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान कई बार थोड़ी हताश भी होती थी लेकिन हिम्मत नहीं हारती थी. होम के लोग हमेशा मुझे मोटिवट करते रहते थे, जिस वजह से मैं वापस पूरे जोश के साथ तैयारी करने लगती थी.
राज्य सरकार चला रही कई योजनाएं
बता दें, इस बार बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक दोनों की परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा है. दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारते हुये लड़कों को पीछे किया किया है. इस बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समित के चेयरमैन आनंद किशोर कहते हैं कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी का असर है कि बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहा है. छात्राएं अलग-अलग संकायों में टॉप कर रही हैं.
.
Tags: Bihar board, Bihar News, PATNA NEWS