कहते हैं कि राजनीति में दिन पलटते देर नहीं लगती. नेता रातोंरात आसमान छू लेते हैं तो कई अर्श से फर्श तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार को जदयू कार्यालय में देखने को मिला. कल तक समाज कल्याण मंत्री के रूप में धाक जमाने वाली मंत्री मंजू वर्मा (Manju Verma) बायोडाटा लेकर घंटों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात के लिए इंतजार करती रहीं. सीएम नीतीश कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते रहे पर मंजू वर्मा (Manju Verma) को मिलने का समय नहीं मिला. सबके मिलने के बाद बमुश्किल चंद मिनट के लिए नीतीश से मुलाकात हो पाई, लेकिन मंजू वर्मा संतुष्ट नहीं दिखीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बार फिर चुनाव में उतरने का दावा किया. मंजू वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार से मिलकर कई मुद्दों पर बात करनी है. इस बार टिकट के लिए नीतीश कुमार के पास आई हूं, उम्मीद है टिकट मिलेगा.
समाज कल्याण मंत्री रहते हुए मंजू वर्मा की अपने विभाग में दबंगई चलती थी. लेकिन, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Shelter Home Case) मामले में पति के नाम आने के बाद महीनों तक ड्रामा चला था और वह सुर्खियों में रही थीं. मंजू वर्मा पर सवाल खड़े होने के बाद बिहार सरकार की जबर्दस्त फजीहत हुई थी. बाद में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से उनके हटने के बाद मामला शांत हुआ था.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेपकांड में जेल में बंद बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इसी साल मार्च महीने में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में मंजू वर्मा 20 नवंबर, 2019 से से जेल में बंद थीं. हाल में ही उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट से खारिज हो चुकी है. आने वाले वक्त में मंजू वर्मा और उनके पति की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बिहार पुलिस दोनों से पूछताछ की तैयारी में है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में कई बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई थी. इस मामले में बालिका गृह के मालिक ब्रजेश ठाकुर की संलिप्तता पाई गई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ न सिर्फ अच्छे संबंधों की पुष्टि हुई थी, बल्कि यह बात भी सामने आई थी कि चंद्रशेखर मुजफ्फरपुर बालिक गृह में जाते रहते भी थे.
इस बार फिर चुनाव में टिकट के लिए वर्तमान और पूर्व कई विधायक नीतीश कुमार से मिलने के इंतजार करते दिखे. रुन्नी सैदपुर की वर्तमान विधायिका गुड्डी चौधरी, पूर्व विधायक मीणा देवी, सहित आधा दर्जन विधायक घण्टों लाइन में खड़े रहे. सभी ने कहा कि इसबार चुनाव में टिकट के लिए बायोडाटा लेकर पहुंचे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 23, 2020, 17:43 IST